Advertisement

दिवालिया होगी नीरव मोदी की कंपनी, अमेरिकी कोर्ट में किया आवेदन

भारत में सबसे बड़े बैंकिंग घोटाले के आरोपी हीरा कारोबारी नीरव मोदी की कंपनी फायरस्टार डायमंड इंक ने...
दिवालिया होगी नीरव मोदी की कंपनी, अमेरिकी कोर्ट में किया आवेदन

भारत में सबसे बड़े बैंकिंग घोटाले के आरोपी हीरा कारोबारी नीरव मोदी की कंपनी फायरस्टार डायमंड इंक ने अमेरिका में दिवालिया कार्रवाई के लिए आवेदन किया है। पीटीआई के मुताबिक, सोमवार को यह आवेदन न्यूयॉर्क के बैंकरप्सी कोर्ट में दिया गया।

लिक्विडिटी और सप्लाई चेन की समस्या को इसकी वजह बताया गया है। नीरव मोदी और उसके मेहुल चौकसी पर 12,717 करोड़ रुपए के घोटाले का आरोप है। घोटाला सामने आने के बाद भारत में इनके सभी बैंक अकाउंट सीज कर दिए गए हैं। इनके स्टोर्स पर छापे मारकर करीब 6,000 करोड़ रुपए के हीरे, सोना और ज्वैलरी जब्त किए गए हैं। 

बैंकरप्सी आवेदन में फायरस्टार की दो सहयोगी कंपनियों के भी नाम दिए गए हैं। ये हैं ए. जैफे इंक और फैंटासी इंक। ए. जैफे वेडिंग ज्वैलरी का बिजनेस करती है। आवेदन में कंपनी पर 325 करोड़ से 650 करोड़ रुपए तक की देनदारी बताई गई है। लेनदारों की संख्या 50 से 99 तक है। फायरस्टार डायमंड का हीरा कारोबार अमेरिका के अलावा यूरोप और मध्य पूर्व देशों में भी फैला है। 

18 साल पुरानी कंपनी है फायरस्टार डायमंड 

पीएनबी घोटाले के बाद बैंक डायमंड और ज्वैलरी से जुड़े सभी अकाउंट की जांच कर रहे हैं। वे यह तहकीकत भी कर रहे हैं कि ज्वैलर राउंड ट्रिपिंग तो नहीं कर रहे। इसमें एक ही सामान को बार-बार आयात करके निर्यात कर दिया जाता है। आयात के लिए बैंक से सस्ता कर्ज मिल जाता है। एक्सपोर्ट कंपनी एशियन स्टार के एमडी विपुल शाह के अनुसार 5 साल पहले इस इंडस्ट्री को कर्ज मुश्किल से मिलता था। अब फिर यह समस्या आएगी। जेम्स-ज्वैलरी सेक्टर को बैंकों ने करीब 70,000 करोड़ रु. का कर्ज दे रखा है। इसमें से 2.9% एनपीए है। 

कंपनियां रफ डायमंड खरीदने के लिए बैंक से शॉर्ट टर्म कर्ज लेती हैं। कटिंग-पॉलिशिंग के बाद इन्हें बेचकर कर्ज चुकाती हैं। लेकिन अब बैंक यह कर्ज देने से कतरा रहे हैं। स्टैंडर्ड चार्टर्ड ने 2016 में ही डायमंड फाइनेंसिंग बिजनेस से निकलने की घोषणा की थी। तब वह इंडस्ट्री का दूसरा बड़ा फाइनेंसर था। 2013 में विनसम डायमंड को बैंकों ने डिफॉल्टर घोषित किया। इस पर 6,800 करोड़ का कर्ज था। पिछले साल श्री गणेश ज्वैलरी के प्रमोटर 2,200 करोड़ की धोखाधड़ी में गिरफ्तार किए गए। 

लिक्विडिटी और सप्लाई चेन की समस्या को वजह बताया 

दुनिया में बिकने वाले हर 14 डायमंड में से 12 की कटिंग-पॉलिशिंग भारत में होती है। 2016-17 में यहां से 43 अरब डॉलर के जेम्स-ज्वैलरी का निर्यात किया गया था। यह फैक्टरी में बनी चीजों के कुल निर्यात का 16% था। 

फायरस्टार डायमंड पर 650 करोड़ रुपए तक की देनदारी 

घोटाले का आकार बढ़ने की खबर आने के बाद मंगलवार को पीएनबी के शेयरों में तेज गिरावट आई। बीएसई में शेयर 12.11% गिरावट के साथ 98.35 रुपए पर बंद हुए। दिन के कारोबार में ये 96.10 रुपए तक चले गए थे। 14 फरवरी को घोटाला उजागर होने के बाद मात्र 10 कारोबारी दिनों में 64% गिरावट आ चुकी है। मेहुल चौकसी की गीतांजलि जेम्स भी इस दौरान 64% गिरी है। मंगलवार को शेयर 5% गिरकर 22.45 रुपए पर आ गए।

अब आप हिंदी आउटलुक अपने मोबाइल पर भी पढ़ सकते हैं। डाउनलोड करें आउटलुक हिंदी एप गूगल प्ले स्टोर या एपल स्टोर से
Advertisement
Advertisement
Advertisement
  Close Ad