Advertisement

आईटी मिनिस्टर ही नहीं शशि थरूर का अकाउंट भी किया था लॉक, अब ट्विटर से संसदीय समिति मांगेगी जवाब

नए आईटी नियमों पर सरकार के साथ टकराव के बीच ट्विटर ने शुक्रवार को आईटी मंत्री रविशंकर प्रसाद के अकाउंट...
आईटी मिनिस्टर ही नहीं शशि थरूर का अकाउंट भी किया था लॉक, अब ट्विटर से संसदीय समिति मांगेगी जवाब

नए आईटी नियमों पर सरकार के साथ टकराव के बीच ट्विटर ने शुक्रवार को आईटी मंत्री रविशंकर प्रसाद के अकाउंट को एक घंटे तक लॉक कर दिया। इसके बाद कांग्रेस सांसद शशि थरूर ने भी ट्वीट कर बताया कि ट्विटर ने उनके साथ भी ऐसा किया। ट्विटर ने यह कार्रवाई कथित तौर पर अमेरिका के डिजिटल मिलेनियम कॉपीराइट ऐक्ट के उल्लंघन को लेकर की थी। थरूर ने कहा कि इसे लेकर संसदीय समिति ट्विटर से जवाब मांगेगी।

थरूर ने रविशंकर प्रसाद के ट्वीट को साझा करते हुए लिखा, ''रवि जी मेरे साथ भी यही हुआ। डीएमसीए हाईपर एक्टिव हो रहा है। कांग्रेस सांसद ने बताया कि ट्विटर ने उनके एक ट्वीट को डिलीट कर दिया क्योंकि उसके वीडियो में BoneyM का कॉपीराइट वाला गाना 'Rasputin' था। थरूर ने लिखा कि एक प्रक्रिया के बाद अकाउंट अनलॉक हो पाया। शशि थरूर ने # #DanceIsNotJihad का इस्तेमाल किया है।

थरूर ने कहा, ''सूचना प्रौद्योगिकी पर संसदीय स्टैंडिंग कमिटी के चेयरमैन के तौर पर मैं कह सकता हूं कि हम ट्विटर इंडिया से रविशंकर प्रसाद और मेरा अकाउंट ब्लॉक करने और भारत में संचालन के नियमों और प्रक्रिया पर सफाई मांगेंगे।''

रविशंकर प्रसाद ने अन्य सोशल मीडिया मंच कू पर लिखा कि ट्विटर का कदम आईटी नियमों का घोर उल्लंघन है क्योंकि ''मंच'' मुझे मेरे खाते पर पहुंच से रोकने से पहले नोटिस देने में विफल रही। बाद में चेतावनी के बाद खाते पर लगी रोक हटा ली गई। साफ है कि ट्विटर की मनमानी, असहनशीलता को लेकर मैंने जो टिप्पणियां की और खासकर टीवी चैनलों को दिए साक्षात्कार के हिस्से जो साझा किए गए उसके जबर्दस्त प्रभाव से स्पष्ट तौर पर यह झल्लाहट सामने आई है।

जानबूझकर अवज्ञा करने और देश के नए आईटी नियमों का पालन करने में विफल रहने को लेकर सरकार ने  ट्विटर को फटकार लगाई है। इसके कारण माइक्रोब्लॉगिंग मंच ने भारत में अपनी मध्यस्थ स्थिति खो दी है। ऐसे में किसी भी गैरकानूनी सामग्री को पोस्ट करने वाले यूजर्स के लिए वह जवाबदेह होगी।

अब आप हिंदी आउटलुक अपने मोबाइल पर भी पढ़ सकते हैं। डाउनलोड करें आउटलुक हिंदी एप गूगल प्ले स्टोर या एपल स्टोर से
Advertisement
Advertisement
Advertisement
  Close Ad