Advertisement

देश में कोरोना संक्रमितों की संख्या 33 हजार के करीब, अब तक 1077 की मौत, महाराष्ट्र में एक दिन में 32 ने गंवाई जान

देश में कोरोना वायरस से मरने वालों की संख्या एक हजार को पार कर गई है। जबकि 33 हजार के करीब इस वायरस से...
देश में कोरोना संक्रमितों की संख्या 33 हजार के करीब, अब तक 1077 की मौत, महाराष्ट्र में एक दिन में 32 ने गंवाई जान

देश में कोरोना वायरस से मरने वालों की संख्या एक हजार को पार कर गई है। जबकि 33 हजार के करीब इस वायरस से संक्रमित हो चुके हैं। ovid19india.org के मुताबिक, देश में अब तक कुल 1,077 लोग कोरोना के कारण दम तोड़ चुके हैं। जबकि 32,936 मामलों की पुष्टि हो चुकी है। वहीं 8.423 लोग ठीक भी हो चुके हैं जबकि एक्टिव मामले 23,436 हैं। वहीं. स्वास्थ्य और परिवार कल्याण मंत्रालय द्वारा जारी आंकड़ों के मुताबिक, भारत में कोविड19 पॉजिटिव मामलों की संख्या 31,787 हो गई है। पिछले 24 घंटों में कोरोना के 1813 नए मामले सामने आए हैं और 71 लोगों की मौत हुई है। 1008 लोग जान गंवा चुके हैं और 7796 ठीक हो चुके हैं।

महाराष्ट्र में 597 नए मामले

महामारी से सबसे ज्यादा प्रभावित महाराष्ट्र हुआ है। अकेले इस राज्य में अब तक 9,915 कोरोना संक्रमित मरीज मिल चुके हैं जिसमें से 432 लोगों की मौत हो चुकी है। पिछले 24 घंटों में राज्य में कोरोना के कुल 597 मामले सामने आए हैं और 32 लोगों की मौत हुई है। 597 ताजा मरीजों में से 475 अकेले मुंबई से हैं। मुंबई में पिछले 24 घंटों में 475 नए मामले सामने आए हैं जबकि 26 लोगों की मौत हुई है। महाराष्ट्र में कोरोना से सबसे ज्यादा प्रभावित मुंबई शहर में कोरोना वायरस के 6,644 मरीज मिल चुके हैं और यहां 270 लोगों ने अपनी जान गंवाई है।

दिल्ली में दो की मौत, 125 नए मामले

दिल्ली में कोरोना के 125 नए मामले सामने आए हैं, 2 लोगों की आज मौत भी हुई। राजधानी में कोरोना के कुल मामले 3439 हो गए हैं। राजधानी में फिलहाल 100 कंटेनमेंट जोन हैं। दिल्ली के साउथ जिले के पुलिसकर्मियों ने एम्स की परिक्रमा कर कोरोना से निपटने के लिए स्वास्थ्यकर्मियों को कहा 'शुक्रिया'।

गुजरात में कोरोना संक्रमितों की संख्या 4000 के पार, अब तक 197 की मौत

गुजरात में कोरोना संक्रमण के मामले लगातार बढ़ रहे हैं. लॉकडाउन के बावजूद कोविड-19 का संक्रमण थम नहीं रहा है। राज्य में कोरोना पॉजिटिव मरीजों की संख्या 4 हजार से ज्यादा हो गई है। अहमदाबाद कोरोना वायरस से सबसे ज्यादा प्रभावित शहर है। अहमदाबाद में कोरोना संक्रमितों की संख्या बढ़कर 2,777 हो गई है। बीते 24 घंटे में गुजरात में 308 नए केस सामने आए हैं, वहीं 16 लोगों की मौत भी हुई है। अब तक 197 लोगों की मौत हो चुकी है। बीते 24 घंटे में 234 केस अहमदाबाद से रिपोर्ट किए गए हैं।

बिहार में बढ़ा ग्राफ

बिहार में आज फिर कोरोना का ग्राफ लगातार बढ़ता जा रहा है। आज कुल 37 नए कोरोना मरीजों की पुष्टि हुई है। यहां अब आंक़ड़ा बढ़कर 403 हो गया है और दो लोग जान गंवा चुके हैं। अभी आई जांच रिपोर्ट में एक साथ 11 नए मरीज मिले हैं। जिसमें दो बक्सर, दो आरा, दो, एक वैशाली, एक रोहतास,एक औरंगाबाद, एक सीतामढ़ी एक मधेपुरा के मरीज हैं।

इन राज्यों में तेजी से बढ़े मामले

राजस्थान में कोरोना के 74 नए मामले सामने आए और 3 लोगों की मौत हुई। राज्य में कुल मामले 2438 हुए और अब तक 55 लोगों की मौत हुई है। कुल 814 लोग अब तक ठीक हो चुके हैं। तेलंगाना में पिछले 24 घंटों में कोरोना के 7 नए मामले सामने आए हैं, किसी शख्स की मौत इस दौरान नहीं हुई है। राज्य में फिलहाल कुल 582 ऐक्टिव मामले हैं। तमिलनाडु में कोरोना के 104 नए मामले सामने आए हैं, जबकि 2 लोगों की मौत हुई है। राज्य में कुल कोरोना के मामले 2,162 हुए। राज्य में ऐक्टिव केस 922 हैं। यूपी में कोरोना के 81 नए मामले सामने आए। राज्य में कुल कोरोना के मामले 2134 हुए। 510 मरीज अब तक ठीक हो चुके हैं, जबकि 39 की मौत हुई है।

अब आप हिंदी आउटलुक अपने मोबाइल पर भी पढ़ सकते हैं। डाउनलोड करें आउटलुक हिंदी एप गूगल प्ले स्टोर या एपल स्टोर से
Advertisement
Advertisement
Advertisement
  Close Ad