कोरोना वायरस का कहर दुनियाभर में जारी है। भारत में भी कोरोना के मामलों में लगातार वृद्धि हो रही है। देश में 918 मामले पॉजिटिव पाये गये जिसमें से 819 लोगों का इलाज जारी है। 79 लोग ठीक हो गए हैं। वहीं, शनिवार को केरल के कोच्चि मेडिकल कॉलेज में 69 साल के व्यक्ति की मौत हो गई। राज्य में इस संक्रमण से यह पहली मौत है। इसके साथ ही अब तक इस वायरस से मरने वालों की संख्या बढ़कर 20 हो गई है। दिल्ली में संक्रमित मामलों की संख्या बढ़कर 49 हो गई है। वहीं, दुनिया भर में कोरोनोवायरस के मामलों की संख्या शनिवार की शाम तक बढ़कर 618,043 हो गई और अब तक 28,823 की मौत हो चुकी है।
इससे पहले सरकार ने सरकारी कंपनियों को इलाज के लिए जरूरी समान, मास्क और सेनेटाइजर बनाने के आदेश दिए हैं। बता दें शुक्रवार को सिर्फ केरल में ही कोरोना के 39 पॉजिटिव मरीज पाए गए। प्रधानमंत्री मोदी ने इस वायरस से लड़ने के लिए लॉकडाउन का ऐलान किया था। आज लॉकडाउन का चौथा दिन है। वहीं, दिल्ली सीएम केजरीवाल ने अपने गृह राज्य जा रहे प्रवासी मजदूरों से दिल्ली वापस लौटने की अपील की है।
बता दें कि शुक्रवार को कर्नाटक में कोरोना वायरस की वजह से एक और शख्स की मौत हो गई। संक्रमित होने वाले राज्यों में केरल सबसे ज्यादा प्रभावित नजर आ रहा है जहां इसके 137 मामले सामने आ चुके हैं, वहीं महाराष्ट्र में 130 और कर्नाटक में 55 लोगों के टेस्ट पॉजिटिव मिले हैं। राहत की बात ये है कि 67 मरीज इस संक्रमण से पूरी तरह से स्वस्थ भी हो चुके हैं। मंत्रालय ने बताया संक्रमित लोगों में 47 विदेशी नागरिक भी शामिल है।
केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने सुबह साढ़े नौ बजे अपने ताजा आंकड़ों में दो और लोगों की कोविड-19 से मौत होने की जानकारी दी है। महाराष्ट्र और मध्य प्रदेश में एक-एक व्यक्ति की मौत हुई है।अभी तक महाराष्ट्र में पांच, गुजरात में तीन, कर्नाटक में दो, मध्य प्रदेश में दो, तमिलनाडु, बिहार, पंजाब, दिल्ली, पश्चिम बंगाल, जम्मू कश्मीर और हिमाचल प्रदेश में एक-एक व्यक्ति की मौत हो चुकी है। आंकड़ों के अनुसार, देश में अब भी 775 लोग कोरोना वायरस से संक्रमित हैं जबकि 78 लोग या तो स्वस्थ हो गए या उन्हें अस्पताल से छुट्टी दे दी गई और एक व्यक्ति यहां से चला गया है।
रोगी के लिए केबिन ऐसे हुआ तैयार
रोगी के लिए केबिन बनाने के लिए, मीडिल बर्थ को 1 तरफ से हटा दिया गया है, रोगी बर्थ के सामने से सभी 3 बर्थ हटाए दिए गए हैं। बर्थ पर चढ़ने के लिए सभी सीढ़ी हटा दी गई हैं। आइसोलेशन कोच को तैयार करने के लिए बाथरूम, गलियारों को भी मॉडीफाई किया गया है।
मध्य प्रदेश में चार नए संक्रमित पाए गए
मध्य प्रदेश में कोरोना वायरस के चार नए मरीज सामने आए हैं, इनमें तीन इदौर और एक उज्जैन से है। इंदौर के मरीजों में 60, 42 और 23 साल के लोग हैं तो वहीं उज्जैन से 23 वर्षीय में कोरोना संक्रमित की पुष्टि हुई है।
कोरोना वायरस: नीट परीक्षा रद्द
देश में कोरोना वायरस के प्रकोप के मद्देनजर देश व्यापी बंद को ध्यान में रखते हुए मानव संसाधन विकास मंत्रालय ने राष्ट्रीय चिकित्सा प्रवेश परीक्षा 'नीट रद्द कर दी।' अधिकारियों ने बताया कि राष्ट्रीय पात्रता सह प्रवेश परीक्षा (नीट) तीन मई को आयोजित होने वाली थी।
दिल्ली से गांव लौट रहे लोगों को पुलिस ने यूपी बॉर्डर पर रोका
दिल्ली से उत्तर प्रदेश के अलग-अलग जिलों की तरफ जा रहे लोगों को पुलिस ने गाजीपुर बॉर्डर पर रोककर वापस लौटने के लिए कहा गया।
केंद्रीय विद्यालय, वृद्धाश्रम और छात्रावास बनेंगे कोरेनटाइन सेंटर
कोरोना से लड़ने के लिए सरकार ने मुस्तैदी और बढ़ा दी है। सभी जिलों को स्थानीय स्तर पर मौजूद केंद्रीय विद्यालयों, वृद्धाश्रमों और छात्रावासों को कोरेनटाइन सेंटर के रूप में तैयार करने को कहा है। ताकि जरूरत पड़ने पर कोरोना से संक्रमित होने के खतरे को देखते हुए लोगों को वहां अलग-अलग रखा जा सके। इससे पहले देश के लगभग हर एक जिले में मौजूदा नवोदय विद्यालयों के छात्रावासों को इसके लिए इस्तेमाल में लेने के निर्देश दिए गए थे। सरकार ने यह कदम देश भर में कोरोना से संक्रमित लोगों की बढ़ती संख्या और उनसे काफी लोगों के संक्रमित होने की आशंका के आधार पर कोरेनटीन के बढ़ते मामलों को देखते हुए उठाया है।
दुनिया भर में 20 हजार से अधिक मौतें
विश्व स्वास्थ्य संगठन के महानिदेशक ट्रेडोस ग्रेबेएसस ने कहा कि अब तक कोविड-19 के 5 लाख से अधिक पुष्टि वाले मामले और 20,000 से अधिक मौतें हुई हैं। ये संख्याएं दुखद हैं लेकिन हमें यह भी याद रखना चाहिए कि दुनिया भर में हजारों लोग रिकवर हुए।