Advertisement

देश में कोराना संक्रमितों की संख्या 98 लाख के पार, 24 घंटे में आए 29,398 नए मामले

देश में पिछले कई दिनों से कोरोना संक्रमण के नये मामले घटने-बढ़ने के क्रम के बीच नये मामलों की संख्या अब...
देश में कोराना संक्रमितों की संख्या 98 लाख के पार, 24 घंटे में आए 29,398 नए मामले

देश में पिछले कई दिनों से कोरोना संक्रमण के नये मामले घटने-बढ़ने के क्रम के बीच नये मामलों की संख्या अब 98 लाख को पार कर चुकी है। वहीं, स्वस्थ होने वालों की संख्या में लगातार सुधार से सक्रिय मामलों की संख्या घट रही है तथा इनकी दर पौने चार प्रतिशत से कम हो गयी है।

विभिन्न राज्यों से प्राप्त रिपोर्ट के मुताबिक अब तक 3,419 नये मामले सामने आने से संक्रमितों की संख्या बढ़कर 98,00,484 हो गयी है। इस दौरान 2,950 और मरीजों के स्वस्थ होने से रोगमुक्त लोगों की संख्या 92,93,250 हो गयी है जबकि 68 और मरीजों की मौत होने से मृतकों का आंकड़ा 1,42,290 हो गयी है।

इससे पहले  केन्द्रीय स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय की ओर से शुक्रवार सुबह जारी आंकड़ों के मुताबिक पिछले 24 घंटे में 29,398 नये मामले सामने आये जिससे संक्रमण के कुल मामले 97.96 लाख हो गये थे। इस दौरान 37,528 मरीजों के स्वस्थ होने से कोरोना को शिकस्त देने वालों की संख्या 92.90 लाख हो गयी तथा सक्रिय मामले 8544 की कमी से 3.63 लाख रह गये थे। इसी अवधि में 414 मरीजों की मौत होने से मृतकों का आंकड़ा बढ़कर 1,42,186 हो गया था।

देश में कोरोना मामलों की रिकवरी दर 94.84 और सक्रिय मामलों की दर 3.71 प्रतिशत है जबकि मृत्यु दर अभी 1.45 फीसदी है। वहीं, दिल्ली में शुक्रवार को लगातार दूसरे दिन कोरोना मरीजों के ठीक होने की दर 95 फीसदी से ज्यादा दर्ज की गई। राष्ट्रीय राजधानी में कोरोना संक्रमित मरीजों के ठीक होने का आंकड़ा 95.25 फीसदी पर पहुंच गया है।

अब आप हिंदी आउटलुक अपने मोबाइल पर भी पढ़ सकते हैं। डाउनलोड करें आउटलुक हिंदी एप गूगल प्ले स्टोर या एपल स्टोर से
Advertisement
Advertisement
Advertisement
  Close Ad