मुंबई तट से करीब 30 नॉटिकल मील की दूरी पर अरब सागर में ONGC कर्मचारियों को ले जा रहा एक हेलीकॉप्टर क्रैश हो गया। यह हेलीकॉप्टर ‘पवनहंस’ कंपनी का था। इस हेलीकॉप्टर पर 7 लोग सवार थे और वह कंपनी के नॉर्थ फील्ड की ओर जा रहा था। कोस्ट गार्ड हेलीकॉप्टर का कुछ मलबा बरामद कर लिया है। एएनआई के मुताबिक, एक शव बरामद किया गया है।
1 Pawanhans Helicopter of ONGC flying from Juhu #Mumbai to ODA Offshore Development Area lost at sea this morning. Total crew on board 5 besides 2pilot. Large scale Indian Coast Guard sear and rescue operation underway. Debris located by CG Ship and one body recovered:Coast Guard
— ANI (@ANI) January 13, 2018
नेवी के प्रवक्ता ने बताया कि बचाव अभियान में दो आईएसवी और कोस्ट गार्ड की तीन यूनिट में जुटी हुई है। बताया जा रहा है कि हेलीकॉप्टर ने जुहू से सुबह 10 बजकर 20 मिनट पर उड़ान भरी थी।हेलिकॉप्टर को 10 बजकर 58 मिनट पर लैंड करना था। सूत्रों के मुताबिक सुबह 10 बजकर 30 पर एटीसी और हेलिकॉप्टर के बीच संपर्क टूट गया। हेलिकॉप्टर पर सवार 7 में से 5 लोग ओएनजीसी के कर्मचारी और दो पायलट थे। ये कर्मचारी काम पर जा रहे थे।
इस बीच पेट्रोलियम मंत्री धर्मेंद्र प्रधान ने ट्वीट कर बताया कि उन्होंने हादसे के संबंध में रक्षामंत्री निर्मला सीतारमण से बात की है ताकि बचाव अभियान को तेज किया जा सके।
Spoke to Defence Minister Smt Nirmala Sitharamanji & requested for help from Coast Guard and other agencies in the search and rescue operations ;CMDONGC has rushed to Mumbai;pray for safety of the ONGC officers and the pilots pic.twitter.com/sBNwfHGP0a
— Dharmendra Pradhan (@dpradhanbjp) January 13, 2018
बता दें, समुद्र में ओएनजीसी के ऑयल फील्ड तक कर्मचारियों को ले जाए जाने के दौरान पहले भी कई हादसे हो चुके हैं। साल 2003 में भी एक हेलिकॉप्टर अरब सागर में हादसे का शिकार हो गया था। इसमें ओएनजीसी के 23 कर्मचारी मारे गए थे। ऑयल फील्ड में ओएनजीसी ने अपने सैंकड़ों कर्मचारियों को तैनात कर रखा है। उन्हें ले जाने के लिए हेलीकॉप्टर का इस्तेमाल किया जाता है।