जम्मू-कश्मीर के बारामूला में आज पुलिस, सेना और सीआरपीएफ की संयुक्त कार्रवाई में पाकिस्तान के प्रशिक्षण हासिल किए दो आतंकवादी गिरफ्तार कि गए हैं। बारामूला पुलिस के अनुसार ये दोनों पाकिस्तान की वैध वीजा पर वहां गए थे और घाटी में आतंकी गतिविधियां संचालित करने के लिए प्रशिक्षण हासिल किया था।
2 Pakistan trained terrorists arrested in Baramulla by Police, Army and CRPF. They had gone to Pakistan on valid Pakistani visa to obtain arms training there for undertaking terrorist activities in the valley: Baramulla Police
— ANI (@ANI) February 3, 2018
पुलिस के अनुसार पूछताछ के दौरान दोनों ने स्वीकार किया कि उन्होंने पाकिस्तान में प्रशिक्षण हासिल किया था। जहां इन्हें प्रशिक्षण दिया गया था उस कैंप में काफी पाकिस्तानी लड़के भी थे। इनमें से अधिकांश बलूचिस्तान के थे और कई की उम्र दस साल से भी कम थी।
On questioning the duo revealed that they had undergone terrorist training in Pakistan along with large number of Pakistani boys and most of them from Balochistan and as young as 10 years old: Baramulla Police
— ANI (@ANI) February 3, 2018
जिन आतंकियों को गिरफ्तार किया गया है उन्हें नई दिल्ली स्थित पाकिस्तान उच्यायोग से वीजा दिया गया था। पुलिस के अनुसार पिछले कुछ साल में पुलिस ने ऐसे कई मॉड्यूल्स का पर्दाफाश किया है जो युवा लड़कों को प्रशिक्षित करने और आतंकवादी बनने के लिए पाकिस्तान भेजते रहे हैं।
The arrested terrorists were given Pakistani visas by Pakistan High Commission in New Delhi. It’s pertinent to mention that for past couple of years police has unearthed several such modules who lure young boys to Pakistan to get trained and join militancy: Baramulla Police
— ANI (@ANI) February 3, 2018