Advertisement

बारामूला में पकड़े गए पाक प्रशिक्षित दो आतंकी

जम्मू-कश्मीर के बारामूला में आज पुलिस, सेना और सीआरपीएफ की संयुक्त कार्रवाई में पाकिस्तान के...
बारामूला में पकड़े गए पाक प्रशिक्षित दो आतंकी

जम्मू-कश्मीर के बारामूला में आज पुलिस, सेना और सीआरपीएफ की संयुक्त कार्रवाई में पाकिस्तान के प्रशिक्षण हासिल किए दो आतंकवादी गिरफ्तार कि गए हैं। बारामूला पुलिस के अनुसार ये दोनों पाकिस्तान की वैध वीजा पर वहां गए थे और घाटी में आतंकी गतिविधियां संचालित करने के लिए प्रशिक्षण हासिल किया था।


पुलिस के अनुसार पूछताछ के दौरान दोनों ने स्वीकार किया कि उन्होंने पाकिस्तान में प्रशिक्षण हासिल किया था। जहां इन्हें प्रशिक्षण दिया गया था उस कैंप में काफी पाकिस्तानी लड़के भी थे। इनमें से अधिकांश बलूचिस्तान के थे और कई की उम्र दस साल से भी कम थी।


जिन आतंकियों को गिरफ्तार किया गया है उन्हें नई दिल्ली स्थित पाकिस्तान उच्यायोग से वीजा दिया गया था। पुलिस के अनुसार पिछले कुछ साल में पुलिस ने ऐसे कई मॉड्यूल्स का पर्दाफाश किया है जो युवा लड़कों को प्रशिक्षित करने और आतंकवादी बनने के लिए पाकिस्तान भेजते रहे हैं।


अब आप हिंदी आउटलुक अपने मोबाइल पर भी पढ़ सकते हैं। डाउनलोड करें आउटलुक हिंदी एप गूगल प्ले स्टोर या एपल स्टोर से
Advertisement
Advertisement
Advertisement
  Close Ad