Advertisement

पैराबोलिक ड्रग्स मामला: ईडी ने 1,600 करोड़ रुपये की धोखाधड़ी मामले में अशोक विश्वविद्यालय के संस्थापकों से जुड़े परिसरों पर की छापेमारी

पैराबोलिक ड्रग्स मामले में प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने शुक्रवार को देश के कई स्थानों पर 17 स्थानों पर...
पैराबोलिक ड्रग्स मामला: ईडी ने 1,600 करोड़ रुपये की धोखाधड़ी मामले में अशोक विश्वविद्यालय के संस्थापकों से जुड़े परिसरों पर की छापेमारी

पैराबोलिक ड्रग्स मामले में प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने शुक्रवार को देश के कई स्थानों पर 17 स्थानों पर छापेमारी की। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, अशोका यूनिवर्सिटी के संस्थापकों से जुड़े मनी लॉन्ड्रिंग रोकथाम अधिनियम (पीएमएलए) के तहत मामला दर्ज किया गया है।

यह छापेमारी दिल्ली, मुंबई, चंडीगढ़, पंचकुला और अंबाला स्थित 17 स्थानों पर की गई। बताया गया है कि संबंधित मामले में पैराबोलिक ड्रग्स लिमिटेड के निदेशकों और प्रमोटरों प्रणव गुप्ता और विनीत गुप्ता ने 1,600 करोड़ रुपये की बैंक धोखाधड़ी की है।

जांच में पता चला कि विनीत गुप्ता और प्रणव गुप्ता अशोका यूनिवर्सिटी के संस्थापक हैं। छापेमारी अभी भी जारी है।

अब आप हिंदी आउटलुक अपने मोबाइल पर भी पढ़ सकते हैं। डाउनलोड करें आउटलुक हिंदी एप गूगल प्ले स्टोर या एपल स्टोर से
Advertisement
Advertisement
Advertisement
  Close Ad