सोमवार को कोलकाता-मुंबई की उड़ान पर जाने को तैयार जेट एयरवेज की एक विमान से जुड़ा सनसनीखे़ज मामला सामने आया है। मामले में जेट एयरवेज में सफर कर रहे एक यात्री को सेंट्रल इंडस्ट्रीयल सिक्योरिटी फोर्स (सीआईएसएफ) ने कोलकाता एयरपोर्ट पर गिरफ्तार किया है।
यह घटना सुबह 8:30 की बताई जा रही है। घटना के सामने आने के बाद पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है। पुलिस आरोपी यात्री के बारे जानकारी जुटाने की कोशिश कर रही है। साथ ही, पता लगाया जा रहा है कि पोद्दार फोन पर किससे बात कर रहा था।
मामले की जांच में पुलिस का कहना है कि गिरफ्तार किया गया व्यक्ति अपने फोन पर बात करते हुए किसी से कह रहा था कि वो प्लेन को उड़ा देगा। यात्री की पहचान जे पोद्दार के नाम से हुई है। जिसके बाद कोलकाता एयरपोर्ट पर ही उसे गिरफ्तार कर लिया गया। बताया जा रहा है कि सहयात्रियों ने पोद्दार को मास्क लगाकर फोन पर विमान उड़ाने की धमकी देते हुए सुना था।
जिस फ्लाइट में इस वारदात के बारे में बात हो रही थी वो कोलकाता से मुंबई जा रही थी। सीआईएसएफ ने आरोपी जे पोद्दार को पूछताछ के लिए पुलिस के हवाले कर दिया।