Advertisement

पटनाः सीएम नीतीश कुमार के काफिले पर पथराव, कुछ गाड़ियों के शीशे टूटे

पटना में सीएम नीतीश के काफिले पर पथराव हुआ है। पथराव की घटना गौरीचक थाना के सोहगी गांव के पास हुई है।...
पटनाः सीएम नीतीश कुमार के काफिले पर पथराव,  कुछ गाड़ियों के शीशे टूटे

पटना में सीएम नीतीश के काफिले पर पथराव हुआ है। पथराव की घटना गौरीचक थाना के सोहगी गांव के पास हुई है। गांव के पास ही कुछ अज्ञात लोगों ने सीएम के काफिले पर पथराव किया। पथराव में कुछ गाड़ियों के शीशे टूट हो गये हैं। उस समय सीएम काफिले में नहीं थे।

बताया जाता है कि सोमवार को नीतीश कुमार गया जाने वाले हैं। वे गया में सूखे की स्थिति पर बैठक के साथ साथ वहां बन रहे रबर डैम का निरीक्षण करने वाले हैं। वैसे सीएम नीतीश कुमार हैलीकॉप्टर से गया जाएंगे, लेकिन उनके हेलीपैड से दूसरे स्थानों पर जाने के लिए काफिले को पटना से भेजा गया। इसमें सिर्फ सुरक्षाकर्मी ही थे।

लोगों ने पटना-गया मेन रोड को जाम कर रखा था। तभी काफिले की गाडियां उस रास्ते से गुजरने लगी जिससे गुस्साए ग्रामीणों ने काफिले पर पथराव कर दिया। इससे कई गाड़ियों के शीशे टूट गये और कुछ लोगों को चोट भी आई है। हाल में हवाई सर्वेक्षण के दौरान सीएम के हेलीकॉप्टर की इमरजेंसी लैंडिंग हुई थी और उन्हें सड़क रास्ते से वापस आना पड़ा था।

अब आप हिंदी आउटलुक अपने मोबाइल पर भी पढ़ सकते हैं। डाउनलोड करें आउटलुक हिंदी एप गूगल प्ले स्टोर या एपल स्टोर से
Advertisement
Advertisement
Advertisement
  Close Ad