Advertisement

प्रधानमंत्री ने मुठभेड़ में शहीद सेना के चार जवानों को श्रद्धांजलि दी

प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने कश्मीर में हुए दो अलग अलग मुठभेड़ों के दौरान शहीद सेना के एक मेजर समेत चार सुरक्षाकर्मियों को आज श्रद्धांजलि अर्पित की।
प्रधानमंत्री ने मुठभेड़ में शहीद सेना के चार जवानों को श्रद्धांजलि दी

प्रधानमंत्री ने पालम हवाई अड्डे पर इन सैनिकों के पार्थिव शरीर पर पुष्पांजलि अर्पित की। इन सैनिकों का पार्थिव शरीर आज यहां लाया गया। इस दौरान सेना प्रमुख जनरल विपिन रावत ने प्रधानमंत्री को उन घटनाओं की जानकारी दी जिसमें ये सैनिक शहीद हुए।

कश्मीर में मंगलवार को दो अलग-अलग दुर्घटनाओं में मेजर एस दहिया समेत तीन सैनिक शहीद हो गए। दहिया उत्तरी कश्मीर के कुपवाड़ा जिले के क्रालगुंड क्षेत्र में आतंकवादियों के साथ मुठभेड़ में शहीद हो गए। इस मुठभेड़ में सैनिकों ने तीन आतंकवादियों को मार गिराया।

सेना के तीन जवान बांदीपुरा जिले के हाजिन क्षेत्रा में आतंकवादियों के साथ मुठभेड़ में शहीद हो गए। भाषा

अब आप हिंदी आउटलुक अपने मोबाइल पर भी पढ़ सकते हैं। डाउनलोड करें आउटलुक हिंदी एप गूगल प्ले स्टोर या एपल स्टोर से
  Close Ad