Advertisement

पीएनबी की ब्रैडी हाउस ब्रांच में 9.9 करोड़ का एक और घोटाला सामने आया

पीएनबी की मुंबई स्थित ब्रैडी हाउस ब्रांच में 9.9 करोड़ रुपये का एक और घोटाला सामने आया है। यह वही ब्रांच...
पीएनबी की ब्रैडी हाउस ब्रांच में 9.9 करोड़ का एक और घोटाला सामने आया

पीएनबी की मुंबई स्थित ब्रैडी हाउस ब्रांच में 9.9 करोड़ रुपये का एक और घोटाला सामने आया है। यह वही ब्रांच हैं, जिसमें हीरा कारोबारी नीरव मोदी और मेहुल चोकसी ने घोटाला किया था। सीबीआई के मुताबिक,  नए फर्जीवाड़े में चांदरी पेपर ऐंड अलायड प्रॉडक्ट्स प्राइवेट लिमिटेड के अफसरों की मिलीभगत सामने आई है।


पीएनबी के रिटायर्ड कर्मचारी गोकुलनाथ शेट्टी और ब्रांच के सिंगल विंडो ऑपरेटर मनोज खरात के खिलाफ सीबीआई ने नई एफआईआर दर्ज कर ली है। इस मामले में सीबीआई ने कंपनी और उसके निदेशकों को भी आरोपी बनाया है।

बता दें कि 14 फरवरी को पीएनबी की मुंबई स्थित ब्रैडी हाउस ब्रांच के कुछ अधिकारियों की मिलीभगत से जारी फर्जी लेटर ऑफ अंडरस्टैंडिंग्स (एलओयू) के जरिए 11,200 करोड़ रुपये के बैंक फ्रॉड का मामला सामने आने से देशभर में हड़कंप मच गया था। इसकी जानकारी पीएनबी की ओर से शेयर बाजार को दी गई रिपोर्ट से मिली थी। बाद में फर्जीवाड़े की रकम बढ़कर करीब 13,000 करोड़ रुपये हो गई।

अब आप हिंदी आउटलुक अपने मोबाइल पर भी पढ़ सकते हैं। डाउनलोड करें आउटलुक हिंदी एप गूगल प्ले स्टोर या एपल स्टोर से
  Close Ad