केंद्र शासित प्रदेश पुदुचेरी में कांग्रेस की सरकार गिरने के बाद राष्ट्रपति शासन लागू कर दिया गया है> गृह मंत्रालय के नोटिफिकेशन में कहा गया है कि विधानसभा निलंबित रहेगी। बुधवार को केंद्रीय कैबिनेट ने पुदुचेरी में राष्ट्रपति शासन लागू करने के प्रस्ताव को मंजूरी दी थी।
सूचना और प्रसारण मंत्री प्रकाश जावड़ेकर ने बताया था कि पुदुचेरी में सत्तारूढ़ दल के कुछ विधायकों के पार्टी से अलग होने के बाद नारायणसामी नीत सरकार ने इस्तीफा दे दिया था।उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री के इस्तीफा देने के बाद किसी ने भी सरकार गठन का दावा पेश नहीं किया। इस परद उपराज्यपाल ने पुदुचेरी में विधानसभा भंग करने की सिफारिश की। केंद्रीय मंत्रिमंडल ने इस प्रस्ताव को मंजूरी दे दी।
प्रकाश जावड़ेकर ने बताया कि पुदुचेरी में विधानसभा चुनाव की तिथियों की घोषणा आने वाले दिनों में होने की उम्मीद है और इसके बाद आदर्श चुनाव आचार संहिता लागू हो जायेगी। बता दें कि. पुदुचेरी के मुख्यमंत्री वी. नारायणसामी ने सोमवार को विश्वासमत पेश किए जाने के बाद मत विभाजन से पूर्व उप राज्यपाल तमिलिसाई सौंदरराजन को अपना इस्तीफा सौंप दिया था।