Advertisement

लगातार तीसरे दिन बढ़े पेट्रोल और डीजल के दाम, जानिए आपके शहर में क्या हैं ताजा कीमतें

तेल कंपनियों ने आज (शनिवार) यानी 16 अक्टूबर को लगातार तीसरे दिन पेट्रोल-डीजल के दाम बढ़ाए हैं। आज पेट्रोल...
लगातार तीसरे दिन बढ़े पेट्रोल और डीजल के दाम, जानिए आपके शहर में क्या हैं ताजा कीमतें

तेल कंपनियों ने आज (शनिवार) यानी 16 अक्टूबर को लगातार तीसरे दिन पेट्रोल-डीजल के दाम बढ़ाए हैं। आज पेट्रोल और डीजल के दामों में 35-35 पैसों की बढ़ोतरी की गई है, जिसके बाद दिल्ली में एक लीटर पेट्रोल का दाम 105.49 और मुंबई में 111.43 रुपए पर पहुंच गया है।

बता दें कि पेट्रोल और डीजल की कीमतों में 35 पैसे प्रति लीटर की बढ़ोतरी का यह लगातार तीसरा दिन है। इससे पहले 12 और 13 अक्टूबर को दरों में कोई बदलाव नहीं हुआ था।

जानिए आपके शहर में ताजा कीमतें क्या हैं-  

-    दिल्ली पेट्रोल 105.49 रुपये और डीजल 94.22 रुपये प्रति लीटर

-     मुंबई पेट्रोल 111.43 रुपये और डीजल 102.15 रुपये प्रति लीटर

-    चेन्नई पेट्रोल 102.70 रुपये और डीजल 98.59 रुपये प्रति लीटर

-    कोलकाता पेट्रोल 106.10 रुपये और डीजल 97.33 रुपये प्रति लीटर

देश के ज्यादातर हिस्सों में पेट्रोल की कीमत पहले से ही 100 रुपये प्रति लीटर से ऊपर है, जबकि डीजल की दरें मध्य प्रदेश, राजस्थान, ओडिशा, आंध्र प्रदेश, तेलंगाना, गुजरात, महाराष्ट्र, छत्तीसगढ़ और बिहार सहित एक दर्जन राज्यों में 100 रुपये प्रति लीटर के स्तर को पार कर गई हैं। स्थानीय करों और मालभाड़े के आधार पर विभिन्न राज्यों के बीच कीमतें अलग-अलग होती हैं।

पेट्रोल और डीजल की कीमतें इस महीने भी लगभग हर रोज बढ़ी हैं। अक्टूबर महीने के शुरुआती 10 दिनों में ही पेट्रोल के दाम में 2.80 रुपए का इजाफा हो गया है। वहीं, डीजल के दाम में 3.30 रुपए की बढ़ोतरी का जा चुकी है।

अब आप हिंदी आउटलुक अपने मोबाइल पर भी पढ़ सकते हैं। डाउनलोड करें आउटलुक हिंदी एप गूगल प्ले स्टोर या एपल स्टोर से
Advertisement
Advertisement
Advertisement
  Close Ad