Advertisement

बढ़ते प्रदूषण पर केजरीवाल सरकार का फैसला, दिल्ली में कल से बंद होंगे प्राइमरी स्कूल

दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने राष्ट्रीय राजधानी में प्रदूषण की स्थिति में सुधार होने...
बढ़ते प्रदूषण पर केजरीवाल सरकार का फैसला, दिल्ली में कल से बंद होंगे प्राइमरी स्कूल

दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने राष्ट्रीय राजधानी में प्रदूषण की स्थिति में सुधार होने तक दिल्ली में सभी प्राथमिक स्कूल कल से बंद रखने का आदेश दिया है।

सीएम केजरीवाल ने मीडिया से बात करते हुए कहा,“हम प्रदूषण की स्थिति को नियंत्रित करने के लिए सभी कदम उठा रहे हैं। इसके साथ ही में हम कल से दिल्ली के सभी प्राथमिक स्कूलों को बंद कर रहे हैं। कक्षा 5 से ऊपर की सभी कक्षाओं के लिए बाहरी गतिविधियों को भी बंद कर रहे हैं।"

दिल्ली के मुख्यमंत्री ने सम–विषम योजना पर विचार करने की बात कही। उन्होंने कहा, “हम इस पर भी विचार कर रहे हैं कि क्या वाहनों के लिए सम-विषम योजना लागू की जानी चाहिए।"

पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान के साथ प्रेस कॉन्फ्रेंस में मौजूद केजरीवाल ने प्रदूषण को पूरे उत्तर भारत की समस्या बताया। उन्होंने कहा कि प्रदूषण के लिए आप जिम्मेदार नहीं है। उन्होंने कहा राजस्थान, हरियाणा और यूपी में हवा की गुणवत्ता बहुत खराब है।

अब आप हिंदी आउटलुक अपने मोबाइल पर भी पढ़ सकते हैं। डाउनलोड करें आउटलुक हिंदी एप गूगल प्ले स्टोर या एपल स्टोर से
  Close Ad