Advertisement

अपने खिलाफ दर्ज मामले रद्द कराने को लेकर सुप्रीम कोर्ट पहुंची प्रिया प्रकाश

इंटरनेट पर सनसनी मचा देने वाली प्रिया प्रकाश वारियर ने अपने खिलाफ दर्ज मामलों को रद्द कराने के लिए...
अपने खिलाफ दर्ज मामले रद्द कराने को लेकर सुप्रीम कोर्ट पहुंची प्रिया प्रकाश

इंटरनेट पर सनसनी मचा देने वाली प्रिया प्रकाश वारियर ने अपने खिलाफ दर्ज मामलों को रद्द कराने के लिए सुप्रीम कोर्ट का दरवाजा खटखटाया है।


केरल की एक्ट्रेस प्रिया प्रकाश वारियर ने सुप्रीम कोर्ट में याचिका दाखिल की है और अभिव्यक्ति तथा व्यवसाय की स्वतंत्रता के मौलिक अधिकार का हवाला देते हुए कहा है कि 'ओरु ओदार लव' के गाने के गलत अनुवाद को आधार बनाकर कुछ लोगों ने केस दर्ज करवाए हैं। आशंका है कि गैर मलयालम भाषी दूसरे राज्यों में भी ऐसे केस दर्ज हो सकते हैं। सुप्रीम कोर्ट मौजूदा और भावी मुकदमों से याचिकाकर्ता को संरक्षण दे। साथ ही तेलंगाना और महाराष्ट्र में दर्ज एफआईआर को रद्द करने की मांग की है।

केरल के त्रिशूर में जन्मी प्रिया रातों-रात सोशल मीडिया पर छा गई। प्रिया फिलहाल त्रिशूर के विमला कॉलेज में बी-कॉम फर्स्ट ईयर की छात्रा हैं। 'ओरू अदार लव' में भी प्रिया स्टूडेंट का किरदार निभा रही हैं। 'ओरू अदार लव' से डेब्यू करने जा रहीं प्रिया की यह फिल्म तीन मार्च को रिलीज होगी। 

अब आप हिंदी आउटलुक अपने मोबाइल पर भी पढ़ सकते हैं। डाउनलोड करें आउटलुक हिंदी एप गूगल प्ले स्टोर या एपल स्टोर से
Advertisement
Advertisement
Advertisement
  Close Ad