इंटरनेट पर सनसनी मचा देने वाली प्रिया प्रकाश वारियर ने अपने खिलाफ दर्ज मामलों को रद्द कराने के लिए सुप्रीम कोर्ट का दरवाजा खटखटाया है।
Actor #PriyaPrakashVarrier files plea in Supreme Court over the case registered against her film #OruAdaarLove in Telangana. (File Pic) pic.twitter.com/sOnqexrfXO
— ANI (@ANI) February 19, 2018
केरल की एक्ट्रेस प्रिया प्रकाश वारियर ने सुप्रीम कोर्ट में याचिका दाखिल की है और अभिव्यक्ति तथा व्यवसाय की स्वतंत्रता के मौलिक अधिकार का हवाला देते हुए कहा है कि 'ओरु ओदार लव' के गाने के गलत अनुवाद को आधार बनाकर कुछ लोगों ने केस दर्ज करवाए हैं। आशंका है कि गैर मलयालम भाषी दूसरे राज्यों में भी ऐसे केस दर्ज हो सकते हैं। सुप्रीम कोर्ट मौजूदा और भावी मुकदमों से याचिकाकर्ता को संरक्षण दे। साथ ही तेलंगाना और महाराष्ट्र में दर्ज एफआईआर को रद्द करने की मांग की है।
केरल के त्रिशूर में जन्मी प्रिया रातों-रात सोशल मीडिया पर छा गई। प्रिया फिलहाल त्रिशूर के विमला कॉलेज में बी-कॉम फर्स्ट ईयर की छात्रा हैं। 'ओरू अदार लव' में भी प्रिया स्टूडेंट का किरदार निभा रही हैं। 'ओरू अदार लव' से डेब्यू करने जा रहीं प्रिया की यह फिल्म तीन मार्च को रिलीज होगी।