नयी दिल्ली। आईपी यूनिवर्सिटी के संस्थापक कुलपति एवं नेशनल बोर्ड औफ अक्रेडिशन के अध्यक्ष रहे जाने-माने एकेडेमिक लीडर प्रो. के॰ के॰ अग्रवाल को साउथ एशियन यूनिवर्सिटी का नया प्रेसिडेंट बनाया गया है।
इस यूनिवर्सिटी की काठमांडू में आयोजित 11 वीं बैठक में इस नियुक्ति पर मुहर लगाई गई। प्रो. अग्रवाल का कार्यकाल पाँच वर्षों क़ा होगा। यह यूनिवर्सिटी आठ सार्क देशों- अफ़ग़ानिस्तान, पाकिस्तान, नेपाल, भारत, बांग्ला देश, भूटान, श्रीलंका, मालदीव के आपसी सहयोग से चलाई जा रही है।
मदनगीर स्थित यूनिवर्सिटी कैम्पस में कल पदभार ग्रहण करते हुए प्रो. अग्रवाल ने कहा कि हम इस यूनिवर्सिटी को नई उचाइयों तक ले जाएँगे। सार्क देशों के छात्रों के लिए बनाई गई इस यूनिवर्सिटी को दुनिया की चुनिंदा यूनिवर्सिटी की सूची में शामिल कराएँगे।