‘‘हम समाज, पर्यावरण एवं नैतिक रूप से ज़िम्मेदाराना तरीके से कारोबार के संचालन में विश्वास रखते हैं। अपने संचालन में हम पर्यावरण संरक्षण, प्राकृतिक संसाधनों के संरक्षण, लागत प्रभाविता, अपने कर्मचारियों के स्वास्थ्य तथा समुदाय एवं धरती के सुरक्षा को सुनिश्चित करने पर विशेष रूप से ध्यान केन्द्रित करते हैं।‘‘
जेबी फार्मा ने अपनी पहली सस्टेनेबिलिटी रिपोर्ट जारी करते हुए कहा है कि हमें बेहद गर्व का अनुभव हो रहा है। यह सही दिशा में महत्वपूर्ण कदम है और स्वस्थ दुनिया के निर्माण की दिशा में हमारे प्रयासों के अनुरूप है।‘‘ कंपनी ने सौर उर्जा के माध्यम से हरित उर्जा के इस्तेमाल को बढ़ावा दिया है।
सस्टेनेबिलिटी रिपोर्ट या ईएसजी रिपोर्ट एक कंपनी या संगठन द्वारा पर्यावरण, सामाजिक और प्रशासन (ईएसजी) प्रभावों के बारे में प्रकाशित एक रिपोर्ट है। यह कंपनी को अपने सामने आने वाले जोखिमों और अवसरों के बारे में अधिक पारदर्शी होने में सक्षम बनाता है।
मौजूदा दौर में बिज़नेस लीडर्स महसूस कर रहे हैं कि सिर्फ मुनाफ़े पर ध्यान देना पर्याप्त नहीं है। किसी भी कंपनी को आगे बढ़ने के लिए अपने सभी हितधारकों- उपभोक्ताओं, समाज एवं वित्तीय विकास पर ध्यान देना ज़रूरी है। कंपनियों को अपने सभी हितधारकों के कल्याण पर ध्यान देना चाहिए, राजस्व एवं लागत के लिए पारम्परिक तरीके अपनाने चाहिए जैसे ब्राण्ड मूल्य, विविधता, समावेशन, स्थायित्व और सामुदायिक प्रभाव। इसे सिर्फ अनुपालन के मुद्दे के रूप में ही नहीं देखा जाना चाहिए।
जेबी फार्मा के सीईओ निखिल चोपड़ा ने कहा कि कंपनी के अनुसार हमें अपनी पहली सस्टेनेबिलिटी रिपोर्ट जारी करते हुए बेहद गर्व का अनुभव हो रहा है। यह सही दिशा में महत्वपूर्ण कदम है और स्वस्थ दुनिया के निर्माण की दिशा में हमारे प्रयासों के अनुरूप है। वित्तीय वर्ष 2020 से वित्तीय वर्ष 2022 तक कंपनी उर्जा की खपत में 9.2 फीसदी कमी लाई है और सौर उर्जा के माध्यम से हरित उर्जा के उपयोग को बढ़ावा दिया है। इसके अलावा इसी अवधि में स्कोप 1 और स्कोप 2 के उत्सर्जन में भी 14.6 फीसदी तथा 10.7 फीसदी कमी आई है। हम समाज, पर्यावरण एवं नैतिक रूप से ज़िम्मेदाराना तरीके से कारोबार के संचालन में विश्वास रखते हैं।