Advertisement

इटली से आई एयर इंडिया की फ्लाइट में कोरोना विस्फोट, 179 में से 125 पैसेंजर निकले पॉजिटिव

इटली से उड़ान भर कर पंजाब के अमृतसर एयरपोर्ट पर लैंड करने वाली एयर इंडिया की एक फ्लाइट में 125 लोग कोरोना...
इटली से आई एयर इंडिया की फ्लाइट में कोरोना विस्फोट, 179 में से 125 पैसेंजर निकले पॉजिटिव

इटली से उड़ान भर कर पंजाब के अमृतसर एयरपोर्ट पर लैंड करने वाली एयर इंडिया की एक फ्लाइट में 125 लोग कोरोना से संक्रमित पाए गए हैं। इस फ्लाइट में 179 लोग सवार थे। बताया जा रहा है कि सभी लोगों को आइसोलेट कर दिया गया है।

गौरतलब हो कि दुनियाभर में कोरोना के मामलों में तीव्र वृद्धि देखी जा रही है। आंकड़ों के अनुसार, वैश्विक स्तर पर पिछले 24 घंटे में 25 लाख कोविड केस मिले हैं।

कोरोना से सबसे ज्यादा प्रभवित अमेरिका है, जहाँ अभी तक 58,805,186 केस सामने आ चुके हैं, जबकि दूसरे स्थान पर भारत है। भारत के अलावा, ब्राजील, यूके, फ्रांस, रूस, टर्की और जर्मनी में भी मामलों की बढ़ोतरी देखी जा रही है।

भारत की बात करें तो, पिछले 24 घंटों में देशभर में 90,928 नए कोविड के मामले दर्ज किए गए हैं, जो बुधवार की तुलना में 56.5 फीसदी अधिक है।

कल 58,097 नए कोरोना केस रिपोर्ट हुए थे। पिछले 24 घंटे में 325 लोगों की कोरोना संक्रमण की वजह से मौत हुई है।

अब आप हिंदी आउटलुक अपने मोबाइल पर भी पढ़ सकते हैं। डाउनलोड करें आउटलुक हिंदी एप गूगल प्ले स्टोर या एपल स्टोर से
  Close Ad