पंजाब के कैबिनेट मंत्री नवजोत सिंह सिद्धू एक बार फिर पाकिस्तान जाने को लेकर चर्चाओं में हैं। सिद्धू पाकिस्तान में 28 नवंबर को होने वाले करतारपुर कॉरिडोर के शिलान्यास समारोह के लिए एक दिन पहले ही वहां पहुंच गए। वह अटारी-बाघा बॉर्डर के रास्ते पाकिस्तान गए। सिद्धू पर पाक फिर जाने को लेकर निशाने पर थे। यहां तक कि पंजाब के मुख्यमंत्री ने भी पाकिस्तान का न्यौता ठुकरा दिया और पाक सेना प्रमुख कमर बाजवा पर निशाना साधा।
सिद्धू करतारपुर साहिब कॉरिडोर के 28 नवंबर को पाकिस्तान में होने वाले कार्यक्रम में भाग लेने के लिए अचानक आज दोपहर बाद अटारी-वाघा बॉर्डर पहुंचे।
कैप्टन अमरिंदन ने ठुकराया था न्यौता
इससे पहले पाकिस्तान से मिले 28 नवंबर के समारोह के न्यौते को ठुकराते हुए कैप्टन अमरिंदर सिंह ने वहां के सेनाध्यक्ष जनरल कमर जावेद बाजवा पर शाब्दिक हमला किया था।
कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष ने की थी कैप्टन की तारीफ
कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष सुनील जाखड़ ने कहा कि हम आज 26/11 की बरसी मना रहे हैं। ऐसी स्थिति में मुख्यमंत्री पाकिस्तान जाएं, यह ठीक नहीं है। कैप्टन राजनेता होने के साथ-साथ एक सैनिक भी हैं। सैनिकों का दर्द उन्हें हमेशा ही परेशान करता है। जम्मू-कश्मीर की सीमा पर पाकिस्तान भारतीय सैनिकों का खून बहा रहा है। ये बातें कैप्टन को कचोटती हैं। ऐसे हालात में मुख्यमंत्री द्वारा पाकिस्तान न जाने का फैसला एक साहसिक फैसला है।