Advertisement

देश भर में धूमधाम से मना रक्षा बंधन, बच्चों ने गृहमंत्री को बांधी राखी

भाई-बहन के प्रेम का पर्व रक्षा बंधन आज पूरे धूमधाम से मना। राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी सहित कई बड़े नेताओं को बच्चों ने राखी बांधी।
देश भर में धूमधाम से मना रक्षा बंधन, बच्चों ने गृहमंत्री को बांधी राखी

बहनों ने अपने भाइयों को राखी बांधकर पूरे हर्षोल्लास से इस त्योहार को मनाया। इस अवसर पर विभिन्न स्कूलों के बच्चों ने राष्ट्रपति भवन जाकर राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी को राखी बांधी। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने जहां एक ओर राजधानी दिल्ली में छात्राओं और बच्चों के साथ रक्षाबंधन का पर्व मनाया तो भाजपा के कई नेताओं ने सेना के जवानों के साथ राखी के इस पावन पर्व को साझा किया। गृहमंत्री राजनाथ सिंह को भी बच्चों ने उनके घर पर जाकर राखी बांधी। वहीं केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी ने सियाचीन जाकर फौजी भाइयों को राखी बांधी। 

गूगल

रक्षा बंधन के अवसर पर बहनें अपने भाई को राखी बांधकर उससे जीवन भर रक्षा की उम्मीद करती हैं। वहीं भाई भी अपनी बहन की जीवनपर्यंत रक्षा करने की कसम खाते हैं। देश भर में लोगों ने धूमधाम से रक्षाबंधन का त्योहार मनाया। इस पावन अवसर पर देश भर में लोगों में उत्साह देखा गया। 

अब आप हिंदी आउटलुक अपने मोबाइल पर भी पढ़ सकते हैं। डाउनलोड करें आउटलुक हिंदी एप गूगल प्ले स्टोर या एपल स्टोर से
  Close Ad