बैकों में लेटर ऑफ अंडरटेकिंग (एलओयू) के ट्रेड क्रेडिट के इस्तेमाल पर आरबीआई ने तत्काल प्रभाव से रोक लगा दी है। हीरा कारोबारी नीरव मोदी और उनके मामा मेहुल चौकसी के एलओयू के जरिए बैकों को चूना लगाने के घोटाले के बाद आरबीआई ने यह कदम उठाया है।
RBI to discontinue practice of issuance of Letters of Undertaking (LoUs) and Letters of Comfort (LoCs) for trade credit for imports with immediate effect.
— ANI (@ANI) March 13, 2018
आरबीआई ने कहा है कि ट्रेड फाइनैंस के लिए लेटर ऑफ अंडरस्टेडिंग (एलओयू) और लेटर ऑफ कंफर्ट (एलओसी)) के इस्तेमाल को रोकने वाला फैसला तुरंत प्रभाव से लागू हो गया है। सेंट्रल बैंक ने एक नोटिफिकेशन में कहा, 'मौजूदा दिशानिर्देशों की समीक्षा के बाद भारत में आयात के लिए एलओयू ओर एलओसी जारी करने पर तुरंत प्रभाव से रोक लगाई जा रही है।'
आरबीआई के नोटिफिकेशन में कहा है कि भारत में आयात के लिए ट्रेड क्रेडिट, लेटर ऑफ क्रेडिट और बैंक गारंटीज प्रावधानों के तहत जारी की जा सकती है। बता दें कि पीएनबी को विदेशों से सामान मंगाने के नाम पर एलओयू के जरिए 12967 करोड़ रुपये का चूना लगाया गया। इसके बाद सीबीआईI और ईडी समेत कई एजेंसियों ने पीएनबी घोटाले की जांच शुरू कर दी थी।