Advertisement

RBI ने ट्रेड क्रेडिट के लिए एलओयू के इस्तेमाल पर लगाई रोक

बैकों में लेटर ऑफ अंडरटेकिंग (एलओयू) के ट्रेड क्रेडिट के इस्तेमाल पर आरबीआई ने तत्काल प्रभाव से रोक लगा...
RBI ने ट्रेड क्रेडिट के लिए एलओयू के इस्तेमाल पर लगाई रोक

बैकों में लेटर ऑफ अंडरटेकिंग (एलओयू) के ट्रेड क्रेडिट के इस्तेमाल पर आरबीआई ने तत्काल प्रभाव से रोक लगा दी है। हीरा कारोबारी नीरव मोदी और उनके मामा मेहुल चौकसी के एलओयू के जरिए बैकों को चूना लगाने के घोटाले के बाद आरबीआई ने यह कदम उठाया है।


आरबीआई ने कहा है कि ट्रेड फाइनैंस के लिए लेटर ऑफ अंडरस्टेडिंग (एलओयू) और लेटर ऑफ कंफर्ट (एलओसी)) के इस्तेमाल को रोकने वाला फैसला तुरंत प्रभाव से लागू हो गया है। सेंट्रल बैंक ने एक नोटिफिकेशन में कहा, 'मौजूदा दिशानिर्देशों की समीक्षा के बाद भारत में आयात के लिए एलओयू ओर एलओसी जारी करने पर तुरंत प्रभाव से रोक लगाई जा रही है।'  

आरबीआई के नोटिफिकेशन में कहा है कि भारत में आयात के लिए ट्रेड क्रेडिट, लेटर ऑफ क्रेडिट और बैंक गारंटीज प्रावधानों के तहत जारी की जा सकती है। बता दें कि पीएनबी को विदेशों से सामान मंगाने के नाम पर एलओयू  के जरिए 12967 करोड़ रुपये का चूना लगाया गया। इसके बाद सीबीआईI और ईडी समेत कई एजेंसियों ने पीएनबी घोटाले की जांच शुरू कर दी थी।  

अब आप हिंदी आउटलुक अपने मोबाइल पर भी पढ़ सकते हैं। डाउनलोड करें आउटलुक हिंदी एप गूगल प्ले स्टोर या एपल स्टोर से
  Close Ad