Advertisement

भोपाल एनकाउंटर की सीबीआई जांच क्यों नहीं? सुप्रीम कोर्ट ने केंद्र और राज्य से मांगा जवाब

सुप्रीम कोर्ट ने भोपाल एनकाउंटर की जांच को लेकर केंद्र और मध्य प्रदेश सरकार से जवाब मांगा है। गत वर्ष अक्टूबर में मध्य प्रदेश पुलिस ने जेल से फरार प्रतिबंधित संगठन स्टूडेंट्स इस्लामिक मूवमेंट ऑफ इंडिया (सिमी) के आठ सदस्यों को मुठभेड़ में मार गिराने का दावा किया था।
भोपाल एनकाउंटर की सीबीआई जांच क्यों नहीं? सुप्रीम कोर्ट ने केंद्र और राज्य से मांगा जवाब

न्यूज़ एजेंसी एएनआई के मुताबिक, सुप्रीम कोर्ट ने सोमवार को पूछा कि इस मामले की जांच उसी समय केंद्रीय जांच ब्यूरो (सीबीआई) को क्यों नहीं सौंपी गई? साथ ही, सुप्रीम कोर्ट ने केंद्र और राज्य सरकार से पूछा कि क्यों न इसकी जांच सीबीआई को सौंप दी जाए। सुप्रीम कोर्ट ने मामले में जवाब देने के लिए दोनों सरकारों को चार हफ्ते का समय दिया है।


सुप्रीम कोर्ट ने भोपाल मुठभेड़ में मारे गए सिमी सदस्यों के माता-पिता की याचिका पर सुनवाई करते हुए चार सप्ताह का समय देते हुए यह जवाब मांगा है। याचिका में परिजनों ने पुलिस पर सोची समझी रणनीतिक के तहत हत्या करने का आरोप लगाया है।

गौरतलब है कि भोपाल में 30 अक्टूबर 2016 (दीपावली) की रात में सेंट्रल जेल के मुख्य प्रहरी की हत्या कर फरार हुए आठ सिमी सदस्यों को भोपाल पुलिस ने एनकाउंटर में मार गिराया था। भोपाल पुलिस के इस एनकाउंटर को लेकर कई सवाल खड़े हुए थे और एनकाउंटर का ये मामला पूरी तरह से संदेह के घेरे में था। हांलाकि इस मामले में न्यायिक जांच आयोग बनाया था।

अब आप हिंदी आउटलुक अपने मोबाइल पर भी पढ़ सकते हैं। डाउनलोड करें आउटलुक हिंदी एप गूगल प्ले स्टोर या एपल स्टोर से
  Close Ad