किसानों ने दिल्ली के जंतर-मंतर पर प्रदर्शन कर कर्ज माफी की मांग की थी। मद्रास हाईकोर्ट ने राज्य सरकार को आदेश दिया था कि किसानों के कर्ज माफ किए जाएं। खासकर जिन किसानों ने कोऑपरेटिव बैंक से कर्ज लिया हैं उनको राहत दी जाए।
इसके अलावा मद्रास हाईकोर्ट ने अपने आदेश्ा में तमिलनाडु सरकार को सूखा प्रभावित क्षेत्रों के किसानों का कर्ज माफ करने के लिए भी कहा था। इन किसानों ने दिल्ली में जंतर-मंतर पर धरना प्रदर्शन किया था।
गौरतलब है कि हाल के दिनों में कर्ज माफी को लेकर देशभर में किसानों का आंदोलन चल रहा है। इसके दबाव में महाराष्ट्र, पंजाब और कर्नाटक ने किसानों के लोन माफ करने की घोषणा की थी।
Supreme Court stays Madras HC order waiving off loan to farmers in Tamil Nadu.
— ANI (@ANI_news) July 3, 2017
Madras HC had earlier ordered co-operative banks to waive off farmer loans
— ANI (@ANI_news) July 3, 2017