Advertisement

राज्यसभा की सदस्यता रद्द किए जाने के खिलाफ हाईकोर्ट पहुंचे शरद यादव

जनता दल यूनाइटेड (जेडीयू) के बागी नेता शरद यादव राज्यसभा से अपनी सदस्यता रद्द किए जाने के खिलाफ दिल्ली...
राज्यसभा की सदस्यता रद्द किए जाने के खिलाफ हाईकोर्ट पहुंचे शरद यादव

जनता दल यूनाइटेड (जेडीयू) के बागी नेता शरद यादव राज्यसभा से अपनी सदस्यता रद्द किए जाने के खिलाफ दिल्ली होईकोर्ट पहुंच गए हैं। शरद यादव ने राज्यसभा से अपनी सदस्यता खत्म किए जाने को गलत बताते हुए दिल्ली हाईकोर्ट में याचिका दी है।

गत सप्ताह ही नेता शरद यादव और उनके गुट के अली अनवर की राज्यसभा से सदस्यता समाप्त कर दी गई थी। जेडीयू ने इस संबंध में राज्यसभा सचिवालय के पास शिकायत दर्ज कराई थी। इसके बाद उपराष्ट्रपति वेंकैया नायडू ने दोनों नेताओं की सदस्यता समाप्त करने का फैसला लिया था।

नीतीश कुमार के एनडीए में जाने और आरजेडी-कांग्रेस से गठबंधन तोड़ने पर शरद यादव और अली अनवर ने जेडीयू से बगावत की थी।

बता दें कि अली अनवर और शरद यादव की सदस्यता की गई है रद्द राज्यसभा सचिवालय के अनुसार संविधान की दसवीं अनुसूची के पैरा 2 (1) (a) के अनुसार दोनों नेताओं की सदस्यता रद्द की गई। राज्यसभा में पार्टी के नेता आर सी पी सिंह जी ने इसकी पुष्टि की। शरद यादव का टर्म अभी 5 साल बाकी था जबकि अली अनवर का 6 महीने बाकी था।

 

अब आप हिंदी आउटलुक अपने मोबाइल पर भी पढ़ सकते हैं। डाउनलोड करें आउटलुक हिंदी एप गूगल प्ले स्टोर या एपल स्टोर से
Advertisement
Advertisement
Advertisement
  Close Ad