भाजपा के 'बागी' नेता और सांसद शत्रुघ्न सिन्हा शनिवार से लगातार दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल के समर्थन में ट्वीट कर रहे हैं। शनिवार को किए गए ट्वीट में शत्रुघ्न ने अपनी ही पार्टी बीजेपी पर निशाना साधा। उन्होंने पीएम मोदी का नाम लिए बगैर कहा, 'डियर सर! दिल्ली को पूर्ण राज्य का दर्जा दिए जाने की मांग बीजेपी की एक मजबूत मांग रही है। अब जब अरविंद इसकी मांग कर रहे हैं तो इसका इतना कड़ा विरोध क्यों? हमें अपने जिद/अहंकार को दिल्ली और इसके लोगों की भलाई के लिए छोड़ देना चाहिए।'
The yours, theirs & ours demand of “Full statehood for Delhi” must be fulfilled in the larger interest of people of Delhi & Nation, sooner the better, before the deterioration of health of leaders (sitting on fast for 05 days) & voices/ demands/sympathy escalates....3>4
— Shatrughan Sinha (@ShatruganSinha) June 17, 2018
साथ ही शत्रुघ्न सिन्हा ने रविवार को भी केजरीवाल के समर्थन में ट्वीट किए, जिसे केजरीवाल ने रीट्वीट भी किया। सिन्हा ने कहा, 'अरविंद केजरीवाल की अपील के बाद मुझे उम्मीद है कि पीएम हस्तक्षेप करेंगे और हड़ताल खत्म होगी। ये उनकी तरफ से दिल्ली के लोगों और लोकतंत्र के लिए अच्छा कदम होगा। हजारों मील का सफर एक कदम से शुरू होता है। जय हिंद।'
After the appeal of @arvindkejriwal, I trust the PM will also intervene and get the strike over. It will be a good step by him for the people of Delhi and democracy at large. A journey of a thousand miles begins with a single step..Jai Hind!
— Shatrughan Sinha (@ShatruganSinha) June 18, 2018
इससे पहले शनिवार को किए गए ट्वीट में शत्रुघ्न सिन्हा ने चार राज्यों के मुख्यमंत्रियों को अरविंद केजरीवाल से मिलने की इजाजत न देने के लिए एलजी की भी आलोचना की। उन्होंने लिखा कि अगर पश्चिम बंगाल, केरल, कर्नाटक और आंध्र प्रदेश के मुख्यमंत्रियों को हमारे लोकप्रिय और पसंदीदा मुख्यमंत्री केजरीवाल से मिलने की इजाजत दे दी जाती तो कोई आसमान नहीं गिर जाता। यह बहुत सही वक्त है जब यह समझ जाना चाहिए वे मुख्यमंत्री हमारे देश के लोगों द्वारा इलेक्टेड (निर्वाचित) हैं न कि सेलेक्टेड। यह तानाशाही के एक प्रकार का नमूना है।
दिल्ली सरकार ने आईएएस अफसरों पर कथित तौर पर हड़ताल और असहयोग का आरोप लगाया है, वहीं आईएएस एसोसिएशन ने इस बात से इनकार किया है। पिछले कई दिनों से अरविंद केजरीवाल, मनीष सिसोदिया समेत दिल्ली के कई मंत्री एलजी अनिल बैजल के आवास पर धरने पर हैं। इस संबंध में रविवार को आम आदमी पार्टी की तरफ से पीएम आवास का घेराव करने के लिए विरोध मार्च भी निकाला गया। मंडी हाउस से शुरू हुए इस मार्च को संसद मार्ग पर दिल्ली पुलिस ने रोक दिया। दिल्ली पुलिस का कहना था कि पार्टी ने प्रदर्शन की अनुमति नहीं ली है। अरविंद केजरीवाल ने पीएम मोदी पर तानाशाही का आरोप लगाया।