Advertisement

शिवसेना का सरकार पर हमला, 50 सालों में उतने जवान शहीद नहीं हुए जितने पिछले 4 सालों में

उत्तरी कश्मीर के गुरेज सेक्टर में घुसपैठ की साजिश नाकाम करते हुए सेना के एक मेजर और तीन सैनिक शहीद हो...
शिवसेना का सरकार पर हमला, 50 सालों में उतने जवान शहीद नहीं हुए जितने पिछले 4 सालों में

उत्तरी कश्मीर के गुरेज सेक्टर में घुसपैठ की साजिश नाकाम करते हुए सेना के एक मेजर और तीन सैनिक शहीद हो गए। जवानों के शहीद होने पर भाजपा की सहयोगी पार्टी शिवसेना ने एक बार फिर केंद्र सरकार पर निशाना साधा है।

शिवसेना नेता संजय राउत ने कहा है, ‘हमारे जवान जितने शहीद पिछले चार साल में हुए हैं, उतने 50 सालों में नहीं हुए।‘

सैन्य अधिकारी ने आज हुई मुठभेड़ के बारे में जानकारी देते हुए बताया कि कम से कम दो आतंकवादी भी मारे गए हैं। उन्होंने बताया कि बांदीपुरा जिले के गुरेज सेक्टर के गोविंद नाला में सेना के गश्ती दल और घुसपैठ कर रहे समूह के बीच मुठभेड़ हुई। अधिकारी ने बताया कि दोनों आतंकवादियों के शव दूर से देखे जा सकते हैं जबकि दो अन्य आतंकवादियों के मारे जाने की भी संभावना है।

शहीदों की पहचान मेजर के पी राणे, हवलदार जैमी सिंह और विक्रमजीत तथा राइफलमैन मनदीप के तौर पर हुई है। अधिकारी ने बताया कि प्राथमिक रिपोर्टों के अनुसार आठ लोगों का एक समूह देश में घुसने की कोशिश कर रहा था। इनमें से चार पाकिस्तानी कब्जे वाले कश्मीर में वापस भाग गए।


अब आप हिंदी आउटलुक अपने मोबाइल पर भी पढ़ सकते हैं। डाउनलोड करें आउटलुक हिंदी एप गूगल प्ले स्टोर या एपल स्टोर से
Advertisement
Advertisement
Advertisement
  Close Ad