Advertisement

क्षेत्रीय पार्टियों का सामूहिक प्रयास ही भाजपा को रोक सकता है: अखिलेश

उत्तर प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री और समाजवादी पार्टी (सपा) के अध्यक्ष अखिलेश यादव बुधवार को हैदराबाद...
क्षेत्रीय पार्टियों का सामूहिक प्रयास ही भाजपा को रोक सकता है: अखिलेश

उत्तर प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री और समाजवादी पार्टी (सपा) के अध्यक्ष अखिलेश यादव बुधवार को हैदराबाद पहुंचे। बेगमपेट एयरपोर्ट पर अखिलेश यादव का तेलंगाना के मुख्यमंत्री के चंद्रशेखर राव (केसीआर) के बेटे और मंत्री केटीआर समेत टी. श्रीनिवास यादव ने स्वागत किया। स्वागत के लिए कई अधिकारी भी मौजूद रहे।

उन्होंने तेलंगाना के मुख्यमंत्री और टीआरएस चीफ केसी चंद्रशेखर राव से मुलाकात की। चंद्रशेखर राव 2019 से पहले थर्ड फ्रंट की आगे बढ़कर वकालत कर रहे हैं, ऐसे में इस मुलाकात को अहम माना जा रहा है। राव पहले भी कई पार्टियों के बड़े नेताओं से मुलाकात कर चुके हैं। 

मुलाकात के बाद अखिलेश ने कहा, पुरानी केंद्र सरकार ने जनता को निराश किया। मुझे खुशी है कि चंद्रशेखर राव जी क्षेत्रीय पार्टियों को एकजुट करने की कोशिश कर रहे हैं। भाजपा को अगर कोई रोक सकता है तो वो क्षेत्रीय पार्टियों का सामूहिक प्रयास रोक सकता है।'

<blockquote class="twitter-tweet" data-lang="en"><p lang="en" dir="ltr">Previous central governments disappointed public.I am happy that KCR is working towards uniting regional parties across India.If anyone can stop BJP,it&#39;s only collective effort of regional parties:Samajwadi Party chief Akhilesh Yadav after meeting Telangana CM KC Rao in Hyderabad <a href="https://t.co/UaKLMRbNcU">pic.twitter.com/UaKLMRbNcU</a></p>&mdash; ANI (@ANI) <a href="https://twitter.com/ANI/status/991648675989544961?ref_src=twsrc%5Etfw">May 2, 2018</a></blockquote>
<script async src="https://platform.twitter.com/widgets.js" charset="utf-8"></script>

ममता समेत इन नेताओं से मिल चुके हैं केसीआर

बता दें कि तेलंगाना के सीएम के. चंद्रशेखर राव 2019 लोकसभा चुनाव से पहले गैर बीजेपी-गैर कांग्रेस फ्रंट बनाए जाने की अपनी मुहिम को लेकर पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी, दक्षिण सिनेमा के चर्चित अभिनेता प्रकाश राज, डीएमके नेता और राज्यसभा सांसद एमके कनिमोझी से भी मुलाकात कर चुके हैं।

अब आप हिंदी आउटलुक अपने मोबाइल पर भी पढ़ सकते हैं। डाउनलोड करें आउटलुक हिंदी एप गूगल प्ले स्टोर या एपल स्टोर से
Advertisement
Advertisement
Advertisement
  Close Ad