दिल्ली स्थित स्पेशल कोर्ट ने एयरसेल मैक्सिस मामले में कार्ति चिदंबरम को अग्रिम जमानत दे दी है। इस मामले की अगली सुनवाई अब 16 अप्रैल को होगी। साथ ही कोर्ट ने कार्ति चिदंबरम को तलब किए जाने पर जांच अधिकारी के सामने पेश होने को कहा है।
Special Delhi Court granted anticipatory bail to #KartiChidambram in Aircel Maxis case, asking him to appear before the investigating officer whenever he is summoned. Next date of hearing is 16 April. pic.twitter.com/gbpjumESbi
— ANI (@ANI) March 24, 2018
प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने स्पेशल कोर्ट में कार्ति की जमानत का विरोध किया था। ईडी का कहना था कि कार्ति से आर्थिक लेनदेन के मामले में पूछताछ की जरूरत है, लिहाजा उन्हे अग्रिम जमानत नहीं दी जानी चाहिए। कार्ति को शुक्रवार को आईएनएक्स मीडिया मामले में दिल्ली हाईकोर्ट ने जमानत दे दी थी। गिरफ्तारी से बचने के लिए उसके कुछ देर बाद ही कार्ति ने टू-जी स्पेक्ट्रम मामलों से जुड़े एयरसेल-मैक्सिस मामले में अग्रिम जमानत याचिकाएं दायर कीं।
बता दें कि एयरसेल मैक्सिस का मामला फर्म मैसर्स ग्लोबल कम्युनिकेशन होल्डिंग सर्विसेज लिमिटेड को विदेशी निवेश संवर्धन बोर्ड (एफआईपीबी) की मंजूरी में कथित अनियमितताओं से जुड़ा है। इस बारे में सीबीआई और प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने 2011 और 2012 में मामले दर्ज किए थे।