Advertisement

मुंबई की विशेष अदालत ने नीरव मोदी के प्रत्यर्पण को दी मंजूरी

पंजाब नेशनल बैंक घोटाले के आरोपी हीरा कारोबारी नीरव मोदी के प्रत्यर्पण को मुंबई की विशेष अदालत ने...
मुंबई की विशेष अदालत ने नीरव मोदी के प्रत्यर्पण को दी मंजूरी

पंजाब नेशनल बैंक घोटाले के आरोपी हीरा कारोबारी नीरव मोदी के प्रत्यर्पण को मुंबई की विशेष अदालत ने मंजूरी दे दी है। प्रवर्तन निदेशालय ने कोर्ट में प्रत्यर्पण के लिए अर्जी लगाई थी।

जांच एजेंसी ने हाल ही में नीरव मोदी और उसके परिवार के खिलाफ मनी लॉन्ड्रिंग रोधक कानून (पीएमएलए) के तहत आरोपपत्र दायर किया था। इसी के आधार पर ईडी ने नीरव मोदी का प्रत्यर्पण मांगा था। मुंबई की अदालत ने आरोपपत्र पर संज्ञान लेते हुए पिछले हफ्ते नीरव मोदी के खिलाफ गैर-जमानती गिरफ्तारी वॉरंट जारी किया था।

नीरव मोदी कथित तौर पर बेल्जियम में है और वह 12 जून को ब्रिटेन से भागकर यहां आया है। जांच एजेंसी ब्रिटेन, बेल्जियम और कुछ अन्य देशों से नीरव मोदी के प्रत्यर्पण के लिए लगी हुई है। नीरव मोदी गिरफ्तारी से बचने के लिए लगातार अपना ठिकाना बदलता रहा है। ऐसे में कई देशों से उसके प्रत्यर्पण की अपील की गई।

नीरव मोदी,  उसके मामा मेहुल चोकसी की पीएनबी में 13 हजार करोड़ रुपये के घोटाले में कई एजेंसियों द्वारा जांच की जा रही है। सीबीआई और ईडी ने इस मामले में दो-दो एफआईआर दर्ज की हैं। इसी साल फरवरी में जब यह घोटाला सामने आया तो नीरव मोदी और मेहुल चोकसी उससे पहले देश छोड़कर फरार हो चुके थे।

अब आप हिंदी आउटलुक अपने मोबाइल पर भी पढ़ सकते हैं। डाउनलोड करें आउटलुक हिंदी एप गूगल प्ले स्टोर या एपल स्टोर से
  Close Ad