Advertisement

प्रसार भारती में सरकार की जगह सुनील अरोड़ा हो सकते हैं सीईओ

प्रसार भारती के सीईओ जवाहर सरकार को पदमुक्त किए जाने की ख्रबरें हैं। कहा जा रहा है कि प्रसार भारती के अन्य ऑफिसरों के साथ पटरी न बैठने और कई विवाद के बाद वेंकैया नायडु ने यह कदम आखिरकार उठा ही लिया। जो काम अरुण जेटली ने नहीं किया वह वेंकैया ने तेजी दिखाते हुए कर दिया।
प्रसार भारती में सरकार की जगह सुनील अरोड़ा हो सकते हैं सीईओ

इंडियन बज डॉट कॉम के अनुसार दुर्गा पूजा के बाद सरकार चले जाएंगे। मंत्रालय में कागजी कारवाई शुरू हो गई है। सूचना एवं प्रसारण के पूर्व सचिव सुनील अरोड़ा सरकार की नई पसंद बताए जा रहे हैं और वह सीईओ का पद ले सकते हैं।

 

हालांकि सुनील अरोरा ने इस तरह का काम नहीं किया है, लेकिन प्रसार भारती से जुड़े लोग इस बदलाव की बाट जोह रहे हैं। सुनील अरोरा पर प्रसार भारती को नए सिरे से खड़ा करने की चुनौती होगी। 

अब आप हिंदी आउटलुक अपने मोबाइल पर भी पढ़ सकते हैं। डाउनलोड करें आउटलुक हिंदी एप गूगल प्ले स्टोर या एपल स्टोर से
  Close Ad