विदेश मंत्री सुषमा स्वराज इन दिनों मॉरीशस और दक्षिण अफ्रीका की यात्रा पर हैं। शनिवार को मॉरीशस जाने के दौरान उनके प्लेन से एयर ट्रैफिक कंट्रोल (ATC) का कनेक्शन करीब 14 मिनट तक टूटा रहा। इस दौरान मॉरीशस ने प्लेन से संपर्क नहीं हो पाने का अलर्ट भी जारी कर दिया था। हालांकि, एटीएस अधिकारियों के मुताबिक, कुछ देर बाद ही सुषमा स्वराज के प्लेन से दोबारा संपर्क हो गया। सुषमा स्वराज इंडियन एयरफोर्स के प्लेन IFC31 में सवार थीं। बाद में उनका प्लेन सुरक्षित मॉरीशस पहुंचा।
एयरपोर्ट अथॉरिटी के मुताबिक, समुद्र के ऊपर अगर 30 मिनट तक कोई कम्युनिकेशन नहीं होता है, तो ऐसा अलर्ट जारी किया जाता है। क्योंकि ये वीवीआईपी फ्लाइट थी इसलिए 14 मिनट में ही अलर्ट जारी कर दिया गया। ऐसा इसलिए हुआ, क्योंकि पायलट ने मॉरीशस के हवाई क्षेत्र में होने के बावजूद मॉरीशस की एटीसी ये संपर्क नहीं किया था।
Authorities confirmed that External Affairs Minister Sushma Swaraj's VIP flight from Trivandrum to Mauritius went incommunicado for around 14 minutes, however, they insist that it would not comprise a 'mid air scare' .
Read @ANI Story | https://t.co/yNxYCO6Vwd pic.twitter.com/BLj3fx9I1T
— ANI Digital (@ani_digital) June 3, 2018
वहीं, दूसरी तरफ विदेश मंत्रालय ने इस विषय में जानकारी होने की बात से इनकार किया है। एयरपोर्ट अथॉरिटी ऑफ इंडिया ने एक प्रेस रिलीज़ जारी कर इसकी जानकारी दी है। एयरपोर्ट अथॉरिटी के मुताबिक, सुषमा स्वराज के प्लेन ने त्रिवेंद्रम से शनिवार शाम 4 बजे टेक ऑफ किया था। एयरपोर्ट अथॉरिटी इंडिया ने बताया कि लोकल एटीसी ने इसे चेन्नई एफआईआर (फ्लाइट इन्फॉर्मेशन रीजन) को पास कर दिया। फिर चेन्नई ने मॉरीशस एफआईआर को इसकी जानकारी दे दी थी।