लोकसभा अध्यक्ष ओम बिड़ला की अध्यक्षता में सर्वदलीय बैठक खत्म हो गई है। इस बैठक में निर्णय लिया गया है कि कांग्रेस के सातों सांसदों का निलंबन वापस किया जाएगा, जिसके बाद लोकसभा स्पीकर ओम बिड़ला ने कांग्रेस के सातों सांसदों का निलंबन रद्द कर दिया। अब ये सांसद लोकसभा की कार्यवाही में हिस्सा ले सकेंगे। बता दें कि इन सांसदों को बीते हफ्ते अनुशासनहीनता के चलते बजट सत्र की शेष कार्यावधि के लिए निलंबित कर दिया गया था। सर्वदलीय बैठक के बाद स्पीकर ने यह फैसला लिया है। न्यूज़ एजेंसी एएनआई ने सूत्रों के हवाले से ये जानकारी दी है।
गत गुरुवार यानी 5 फरवरी को कांग्रेस के सात सांसदों को संसद के मौजूदा बजट सत्र से निलंबित कर दिया गया था। लोकसभा स्पीकर ने सदन में हंगामा करने के आरोपों को लेकर कांग्रेस सदस्यों को निलंबित किया था। लोकसभा में ध्वनिमत से कांग्रेस सांसदों के निलंबन संबंधी प्रस्ताव को पास किया गया था।
निलंबित सांसदों में ये थे शामिल
निलंबित किए गए सांसदों में गौरव गोगोई, टीएन प्रतापन, गुरजीत सिंह, टीएन प्रतापन, डीन कुरीकोस, आर उन्नीथन, मनिकम टैगोर, बेनी बेहन और गुरजीत सिंह औजला शामिल हैं। निलंबित होने के बाद कांग्रेस के ये सात सांसद अब इस सत्र में भाग नहीं ले सकेंगे।
सांसदों के निलंबन पर अधीर रंजन चौधरी ने क्या कहा था
कांग्रेस सांसदों के निलंबन पर अधीर रंजन चौधरी ने कहा था कि ये स्पीकर का फैसला नहीं है। ये सरकार का फैसला है। हम झुकेंगे नहीं। सरकार के खिलाफ हमारी लड़ाई जारी रहेगी। सरकार के खिलाफ पूरा विपक्ष एकसाथ है। पिछले दो दिन से स्पीकर ओम बिड़ला सदन से नहीं आए हैं।
हंगामा करने वाले सांसदों को स्पीकर ने दी थी चेतावनी
लोकसभा स्पीकर ने हंगामा करने वाले सांसदों से बुधवार को कहा था कि वह सदन में प्ले कार्ड ना लाए। उन्होंने कहा था कि सदन सबकी सहमति से चलता है। इसके साथ ही ओम बिरला ने उन सांसदों को चेतावनी दी कि वेल में आने वाले कार्रवाई होगी फिर चाहे वे सत्ता पक्ष के सांसद हों या फिर विपक्ष के। इस दौरान उन्होंने सांसदों को चेतावनी भी दी थी कि सांसद को पूरे सत्र के लिए निलंबित किया जाएगा, लेकिन हिदायतों के बाद भी लोकसभा में हंगामा जारी रहा था।
शाह के इस्तीफे की मांग करते हुए वेल तक पहुंच गए थे कुछ सांसद
दिल्ली हिंसा को लेकर गृह मंत्री अमित शाह के इस्तीफे की मांग करते हुए कुछ सांसद 4 मार्च को वेल तक पहुंच गए थे। सदन में लगातार हंगामे के बाद बीजेपी की ओर से लोकसभा में विपक्ष सांसदों को सदन से इस पूरे सत्र के लिए निलंबित करने का प्रस्ताव लाया गया था। प्रस्ताव स्पीकर ओम बिड़ला के सामने रखा गया। जिसे ध्वनिमत से पास कर दिया गया। बता दें कि बजट सत्र का दूसरा भाग 2 मार्च से शुरू हुआ है, ये सत्र 3 अप्रैल तक चलेगा।
दिल्ली हिंसा को लेकर सदन में हंगामा
बता दें कि बजट सत्र का दूसरा भाग अब तक हंगामेदार रहा है। विपक्ष लगातार दिल्ली में हिंसा और अर्थव्यवस्था को लेकर सरकार को घेरने की कोशिश कर रहा है। दिल्ली हिंसा पर चर्चा की मांग को लेकर विपक्ष हंगामा कर रहा है, जिसके चलते लगातार कार्यवाही बाधित है। संदन के भीतर हंगामा हो रहा है, सांसद लगातार संसद परिसर में गांधी प्रतिमा के सामने भी प्रदर्शन कर रहे हैं। विपक्ष के सांसद कई बार काली पट्टी बांधकर गांधी प्रतिमा के बाहर प्रदर्शन करते दिखे। विपक्ष का कहना है कि पीएम दिल्ली हिंसा की जिम्मेदारी लेते हुए गृहमंत्री को हटाए और सदन में इस पर चर्चा कराए। बता दें कि 25 और 25 फरवरी को दिल्ली में हुई हिंसा में 47 लोगों की मौत हो गई है।