Advertisement

तेलंगानाः केटीआर ने की हरदीप सिंह पुरी से मुलाकात, हैदराबाद मेट्रो रेल प्रोजेक्ट फेज-दो को शीघ्र अनुमति देने की मांग की; ये है परियोजना

नई दिल्ली। तेलंगाना के शहरी विकास मंत्री केटी रामाराव ने शनिवार को केन्द्रीय शहरी विकास मंत्री हरदीप...
तेलंगानाः केटीआर ने की हरदीप सिंह पुरी से मुलाकात, हैदराबाद मेट्रो रेल प्रोजेक्ट फेज-दो को शीघ्र अनुमति देने की मांग की; ये है परियोजना

नई दिल्ली। तेलंगाना के शहरी विकास मंत्री केटी रामाराव ने शनिवार को केन्द्रीय शहरी विकास मंत्री हरदीप सिंह पुरी से मुलाकात की और हैदराबाद के मेट्रो रेल प्रोजेक्ट फेज दो को तुरंत अनुमति देने की मांग की। हैदराबाद मेट्रो फेज दो भेल से शुरू होकर लकड़ी का पुल तक करीब 26 किलोमीटर लंबी परियोजना है।

केटी रामाराव ने हरदीप सिंह पुरी को बताया कि हैदराबाद के मेट्रो रेल प्रोजेक्ट फेज दो के संबंध में कुछ जानकारी मांगी गई थी जो तेलंगाना सरकार ने उपलब्ध करा दी है। जैसे ही दिल्ली मेट्रो इस परियोजना से संबंधित विस्तृत परियोजना रिपोर्ट देगी, कैबिनेट की बैठक बुलाकर इस परियोजना की अनुमति ली जाएगी।

केटीआर ने हैदराबाद में कोकापेट में ब्यापारिक विकास में बढोत्तरी को देखते हुए यहां मेट्रो परियोजना विसकित करने का प्रस्ताव दिया और इस परियोजना के लिए प्रस्तावित कुल 3000 करोड़ में से केनद्र सरकार से चारसौपचास करोड़ रूपए केन्द्रीय सहायता की मांग की और इसे बजट प्रस्ताव में शामिल करने की मांग की।

उन्होने पुरी को बताया कि हैदराबाद में भूमिगत जल निकासी व जल शोधन प्लांट बड़े स्तर पर बनाया जा रहा है। इस पर करीब 3777 करोड़ खर्च आएंगे, इस बड़ी परियोजना में केन्द्र सरकार से सातसौ पचास करोड़ राशि देने की मांग की। केटीआर ने वृहद सीवर नेटवर्क निर्माण संबंधी जानकारी देते हुए कहा कि इस परियोजना पर 3722 करोड़ खर्च होंगे । इस मद में उन्होने पुरी से केन्द्रीय सहायता के तौर पर 744 करोड़ की राशि निर्गत करने की मांग की।

अब आप हिंदी आउटलुक अपने मोबाइल पर भी पढ़ सकते हैं। डाउनलोड करें आउटलुक हिंदी एप गूगल प्ले स्टोर या एपल स्टोर से
Advertisement
Advertisement
Advertisement
  Close Ad