Advertisement

राजधानी दिल्ली में इस सर्दी की अब तक की सबसे ठंडी सुबह दर्ज की गई

राष्ट्रीय राजधानी में बुधवार को इस सर्दी का अब तक का सबसे कम न्यूनतम तापमान दर्ज किया गया और पारा तेजी...
राजधानी दिल्ली में इस सर्दी की अब तक की सबसे ठंडी सुबह दर्ज की गई

राष्ट्रीय राजधानी में बुधवार को इस सर्दी का अब तक का सबसे कम न्यूनतम तापमान दर्ज किया गया और पारा तेजी से गिरकर 4.9 डिग्री सेल्सियस पर आ गया। दिल्ली में एक दिन पहले न्यूनतम तापमान आठ डिग्री सेल्सियस था।

भारत मौसम विज्ञान विभाग (आईएमडी) ने कहा, ‘‘सफदरजंग वेधशाला में न्यूनतम तापमान 4.9 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया, जो इस सर्दी के मौसम का सबसे कम तापमान है। पिछले साल भी 15 दिसंबर को न्यूनतम तापमान 4.9 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया था।’’

मौसम पूर्वानुमान एजेंसी ने बताया कि स्टेशन पर अब तक का सबसे कम न्यूनतम तापमान 27 दिसंबर 1930 को दर्ज किया गया था, जब न्यूनतम तापमान शून्य डिग्री सेल्सियस पर पहुंच गया था।

सुबह साढ़े आठ बजे सापेक्षिक आर्द्रता का स्तर 64 प्रतिशत रहा, जबकि अधिकतम तापमान 23 डिग्री सेल्सियस के आसपास रहने की संभावना है। इस बीच, दिल्ली में बुधवार सुबह वायु गुणवत्ता ‘खराब’ श्रेणी में रही, हालांकि आंकड़ा ‘मध्यम’ श्रेणी के करीब था।

सुबह आठ बजे दिल्ली का वायु गुणवत्ता सूचकांक (एक्यूआई) 207 रहा और एक दिन पहले एक्यूआई 223 दर्ज किया गया था।

केंद्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड (सीपीसीबी) के अनुसार शून्य से 50 के बीच एक्यूआई को ‘अच्छा’, 51 से 100 को ‘संतोषजनक’, 101 से 200 को ‘मध्यम’, 201 से 300 को ‘खराब’, 301 से 400 को ‘बेहद खराब’ और 401 से 500 को ‘गंभीर’ माना जाता है।

राष्ट्रीय राजधानी के 39 वायु गुणवत्ता निगरानी स्टेशन में से एकमात्र आर.के. पुरम में एक्यूआई ‘गंभीर’ श्रेणी में दर्ज किया गया।

प्रति घंटे आंकड़े उपलब्ध कराने वाले ‘समीर’ ऐप के अनुसार, 23 निगरानी स्टेशन ने वायु गुणवत्ता को ‘खराब’ श्रेणी में बताया, जबकि शेष में यह ‘मध्यम’ श्रेणी में दर्ज की गई।

अब आप हिंदी आउटलुक अपने मोबाइल पर भी पढ़ सकते हैं। डाउनलोड करें आउटलुक हिंदी एप गूगल प्ले स्टोर या एपल स्टोर से
Advertisement
Advertisement
Advertisement
  Close Ad