जनरल बिपिन रावत बोले, अब स्वदेशी हथियारों से लड़ने का वक्त आ गया है
सोमवार को आर्मी चीफ बिपिन रावत ने एक बार फिर भारतीय सेना में, भारत में ही निर्मित हथियारों के इस्तेमाल की बात कही। जनरल रावत ने यह बात आर्मी टेक्नोलॉजी सेमिनार को संबोधित करते हुए कही।
राजधानी दिल्ली में संबोधन के दौरान आर्मी चीफ ने कहा कि हमारी सेना में आधुनिकता की बहुत जरूरत है। भविष्य में युद्ध बहुत कठिन परिस्थितियों में होंगे, हमें इसके लिए तैयार रहना है। साथ ही आर्मी चीफ ने कहा कि हमें अब आयात से दूर जाना है और सुनिश्चित करना है कि देश में बने हथियारों का प्रयोग किया जा सके।
There is a huge requirement of modernization of our armed forces, in every field. The future wars will be fought in difficult terrains & circumstances & we have to be prepared for them: Army Chief General Bipin Rawat in Delhi. pic.twitter.com/aAHedhVp1N
— ANI (@ANI) January 8, 2018
We would like to gradually move away from imports (in defense technology) because for a nation like ours, the time has come to ensure that we fight the next war with home made solutions: Army Chief General Bipin Rawat at Army Technology Seminar in Delhi pic.twitter.com/ajpYbrqWCh
— ANI (@ANI) January 8, 2018
बिपिन रावत ने कहा कि हमें हल्के वजन के बुलेट प्रूफ हथियार और ईंधन सेल तकनीक की जरूरत है। हमें पूरी उम्मीद है कि अगर हमें इंडस्ट्री का सपोर्ट मिलता है तो हम इस राह में एक कदम और आगे बढ़ेंगे।
Good headway has been made in light weight bullet-proof material & fuel cell technology. The journey has begun & this must continue, we are confident that if we get support from industry we will walk the extra mile to ensure that we utilize the technology you give us: Army Chief
— ANI (@ANI) January 8, 2018
उल्लेखनीय है कि मेड इन इंडिया के तहत लगातार देश में हथियारों को बनाने का काम चल रहा है और पिछले कुछ समय में ऐसी डील हुई हैं, जो कि देश में ही हथियारों को बनाना या असेंबल करने का काम करेंगी। इससे पहले रावत ने कहा था कि पिछले कुछ समय में घाटी के हालात ठीक हुए हैं, घुसपैठ में कमी आई है। उन्होंने कहा कि हमने आतंकियों को सीमा पर मारा है, उसकी वजह से सुधार आया है,अंदरुनी हालात भी लगातार सुधरे हैं