विश्व हिंदू परिषद के पूर्व अंतरराष्ट्रीय अध्यक्ष डॉ. प्रवीण तोगड़िया अपना नया संगठन बनाएंगे। इसकी घोषणा वह नई दिल्ली में 24 जून को करेंगे। यह संगठन हिंदुत्व की लड़ाई के साथ ही किसानों से जुड़े मुद्दों पर आंदोलन चलाएगा।
मंदसौर गोलीकांड में मारे गए किसानों को श्रद्धांजलि देने आए तोगड़िया ने मीडिया से बातचीत में कहा कि पिछले एक दशक से किसानों का मुद्दा उठाता रहा हूं। विहिप में रहते हुए भी मैंने मंदसौर घटना का विरोध किया था। पीएम को पत्र लिखकर किसानों के हित में फैसला लिए जाने की मांग की थी। मैं इन्हीं किसानों की मांग लेकर आया हूं।
तोगड़िया ने कहा कि देशभर में तीन लाख से ज्यादा किसानों ने आत्महत्या की है। जो अन्न उगाता है अगर वही दुखी है, तो देश खुश नहीं हो सकता। भाजपा को अपना वचन पूरा करना चाहिए। भारत में किसानों को फसल बीमा योजना का भी लाभ नहीं मिल पाता। उन्होंने कहा कि आरएसएस के कार्यक्रम में पूर्व राष्ट्रपति डा. प्रणब मुखर्जी ने गांधी और नेहरू की विचारधारा का जिक्र किया, हम सावरकर और डा. केबी हेडगेवार को मानने वाले लोग हैं। भाजपा को मुखर्जी प्रिय हैं, तोगड़िया नहीं, इसलिए संगठन बनाना पड़ रहा है। मंदिर निर्माण के लिए आए चंदे के एक-एक पैसे का सही हिसाब विहिप ने रखा है।