Advertisement

जयपुर-अजमेर हाईवे पर बड़ा हादसा: केमिकल ले जा रहा ट्रक दुर्घटनाग्रस्त, वाहनों में लगी आग, पांच लोगों की मौत; घायलों से मिलने अस्पताल पहुंचे सीएम

जयपुर-अजमेर राजमार्ग पर शुक्रवार सुबह बड़ा हादसा हो गया। अजमेर रोड स्थित भांकरोटा इलाके में रसायन से...
जयपुर-अजमेर हाईवे पर बड़ा हादसा: केमिकल ले जा रहा ट्रक दुर्घटनाग्रस्त, वाहनों में लगी आग, पांच लोगों की मौत; घायलों से मिलने अस्पताल पहुंचे सीएम

जयपुर-अजमेर राजमार्ग पर शुक्रवार सुबह बड़ा हादसा हो गया। अजमेर रोड स्थित भांकरोटा इलाके में रसायन से भरा एक ट्रक अन्य ट्रकों से टकरा गया जिससे उसमें आग लग गई और अन्य वाहनों को भी अपनी चपेट में ले लिया। पुलिस ने यह जानकारी दी। पुलिस ने बताया कि कुछ लोग झुलस गए हैं और दमकल की गाड़ियां आग पर काबू पाने का प्रयास कर रही हैं। इस बीच राजस्थान के मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने घटनास्थल का दौरा किया जहां सुबह भीषण आग लगने से 4 लोगों की मौत हो गई।

जयपुर कलेक्टर जितेंद्र सोनी ने बताया, "4 लोगों की मौत हुई है। (घटना में)40 गाड़ियां शामिल हैं। मौके पर दमकल विभाग और एंबुलेंस की गाड़ियां पहुंच चुकी हैं। राहत कार्य जारी है। आग मोटे तौर पर बुझा ली गई है... 23 से 24 लोग घायल हैं..."।

एसएमएस मेडिकल कॉलेज के प्रिंसिपल डॉ. दीपक माहेश्वरी ने बताया, "(अस्पताल में) अब तक 4 शव आ चुके हैं... 24 से 25 लोग आईसीयू में भर्ती हैं। अभी और भी लोगों को लाया जा रहा है... "। इस बीच राजस्थान के मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा जयपुर अग्निकांड में घायलों से मिलने और स्थिति का जायजा लेने SMS अस्पताल पहुंचे।

राजस्थान के स्वास्थ्य मंत्री गजेन्द्र सिंह खींवसर ने बताया, "...हमारे क्रिटिकल बर्न वार्ड में अतिरिक्त 5 बेड बचे खाली हैं। इसके अतिरिक्त हमने 40 बेड का एक और कमरा तैयार किया है... हमारी पुलिस टीम, SP, ADM सभी सक्रिय हैं। SMS अस्पताल आने के लिए हमने ट्रैफिक कॉरिडोर को भी खोल दिया है... चिंता की बात ये है कि जो 35 घायल यहां पर हैं उनमें से 50% लोग अति गंभीर हालत में है... मुख्यमंत्री ने मुझसे व्यवस्थाओं का जायजा लिया...अधिकांश (घायल)लोग यहां पहुंच चुके हैं...जो घायल लोग यहां भर्ती हैं उनमें से अधिकांश की स्थिति अति गंभीर है।"

राजस्थान के उपमुख्यमंत्री प्रेम चंद बैरवा ने कहा, "यह बहुत दुखद घटना है। हम सभी को इस बात का दुख है कि घटना में 4 से 5 लोगों की मौत हो चुकी है और लगभग 39 लोग SMS अस्पताल में भर्ती हैं। मुख्यमंत्री खुद वहां जाकर आए हैं और सभी व्यवस्थाओं का जायजा लेकर आए है... चिकित्सा मंत्री भी वहां पर हैं। हमें घटनास्थल पर भेजा गया है। हम यहां का जायजा ले रहे हैं।"

प्राथमिक जानकारी के अनुसार, ट्रक रसायन से भरा ट्रक था, जो अन्य ट्रकों से टकरा गया। भांकरोटा थाना के प्रभारी मनीष गुप्‍ता ने बताया, ‘‘आग ने कई ट्रकों को अपनी चपेट में ले लिया। ट्रकों की संख्या अभी स्पष्ट नहीं है। कुछ लोग झुलस गए हैं, जिन्हें एंबुलेंस के जरिए अस्पताल ले जाया गया है।’’

उन्होंने बताया कि यह घटना पेट्रोल पंप के सामने हुई और मौके पर दमकल की गाड़ियां मौजूद हैं और आग पर काबू पाने की कोशिश कर रही हैं। गुप्‍ता ने बताया कि एहतियातन राजमार्ग पर यातायात रोक दिया गया है।

अब आप हिंदी आउटलुक अपने मोबाइल पर भी पढ़ सकते हैं। डाउनलोड करें आउटलुक हिंदी एप गूगल प्ले स्टोर या एपल स्टोर से
Advertisement
Advertisement
Advertisement
  Close Ad