गोवा के मुख्यमंत्री मनोहर पर्रिकर की खराब सेहत के बीच गोवा कांग्रेस के दो विधायक भाजपा अध्यक्ष अमित शाह से मिलने उनके घर पहुंचे। वे आज भाजपा में शामिल होने जा रहे हैं।
कांग्रेस के विधायक दयानंद सोपते और सुभाष शिरोडकर आज सुबह केंद्रीय मंत्री श्रीपद नायक के साथ दिल्ली आए थे। शाह से मुलाकात के बाद सुभाष शिरोडकर ने कहा कि हम लोग भाजपा जॉइन कर रहे हैं। उन्होंने दावा किया कि आने वाले दिनों में 2-3 और विधायक भाजपा जॉइन करेंगे।
गोवा प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष ने लगाए अमित शाह, पीएम मोदी पर आरोप
इस पर गोवा प्रदेश कांग्रेस प्रभारी ए चेल्ला कुमार ने कहा, ‘जब दोनों ने पार्टी छोड़ी तो मैंने पूछताछ की और मुझे पता चला कि विश्वजीत (राणे) ने उन्हें दिल्ली आने के लिए मनाया। मुझे लगता है कि उन्होंने भाजपा हाई कमान से समझौता किया कि अगर वह इन दोनों पार्टी में लाते हैं तो उन्हें (राणे) सीएम बनाना चाहिए।‘
जब विश्वजीत ने कांग्रेस छोड़ी, ‘उसने मुझे बताया कि अमित शाह और नरेंद्र मोदी उसके जीवन के पीछे पड़े हैं। उसने कहा कि वह एक कांग्रेसमैन है लेकिन एक पिता होने के नाते उसे अपने परिवार को भी सुरक्षित रखना है इसीलिए वह भाजपा के साथ रुका हुआ है।‘
रविवार को एम्स से डिस्चार्ज हुए थे पर्रिकर
गोवा के मुख्यमंत्री मनोहर पर्रिकर को डॉक्टरों ने एक सप्ताह आराम करने की सलाह दी है। दिल्ली के एम्स में इलाज करा रहे पर्रिकर को रविवार को डिस्चार्ज कर दिया गया था।
मुख्यमंत्री कार्यालय द्वारा जारी बयान के अनुसार, मनोहर पर्रिकर की हालत में सुधार हुआ है। डॉक्टरों ने उन्हें एक सप्ताह आराम करने की सलाह दी है।' पर्रिकर को 15 सितंबर को एम्स में भर्ती कराया गया था। वह पिछले सात महीनों से गोवा, मुंबई, न्यूयॉर्क और अब नई दिल्ली में इलाज करा रहे हैं।
गोवा पहुंचने पर पर्रिकर को यहां के निकट डोना पाउला में उनके निजी आवास ले जाया गया, जहां सरकारी गोवा मेडिकल कॉलेज अस्पताल (जीएमसीएच) के डॉक्टरों के एक दल ने अस्थायी चिकित्सा सेवा केंद्र तैयार किया है। मुख्यमंत्री के निजी सचिव रूपेश कामत ने कहा, 'मुख्यमंत्री मनोहर पर्रिकर की सेहत में और सुधार हुआ है। उन्होंने आज सुबह अपने परिवार के सदस्यों से बातचीत की।'
We are joining BJP today. We expect 2-3 more MLAs to come, not today but in the coming days: Subhash Shirodkar after meeting BJP President Amit Shah #Delhi pic.twitter.com/2VPAZFCh73
— ANI (@ANI) October 16, 2018
When Vishwajit left Congress,he told me that Amit Shah&Narendra Modi are after his life. He said he is a Congress man but being a father he has to safeguard his family&so he's staying with BJP. I'm worried if these 2 MLAs were also threatened like him:Goa in-charge A Chella Kumar pic.twitter.com/GZ1BVRiCbV
— ANI (@ANI) October 16, 2018