Advertisement

BJP विधायक ने बेटी की शादी के कार्ड पर छपवाया राज्य सरकार का लोगो, लोगों ने खड़े किए सवाल

उत्‍तराखंड के बीजेपी विधायक सुरेश राठौड़ की बेटी की शादी का कार्ड अचानक से उस वक्‍त सुर्खियों में आ...
BJP विधायक ने बेटी की शादी के कार्ड पर छपवाया राज्य सरकार का लोगो, लोगों ने खड़े किए सवाल

उत्‍तराखंड के बीजेपी विधायक सुरेश राठौड़ की बेटी की शादी का कार्ड अचानक से उस वक्‍त सुर्खियों में आ गया, जब उस पर राज्‍य सरकार का लोगो छपे होने की बात सामने आई। यह मामला हाइलाइट होते ही राठौड़ ने अपने बचाव में कहा कि वह सरकार का हिस्‍सा हैं और उन्‍होंने कोई अपराध नहीं किया है।

बीजेपी से हरिद्वार के ज्वालापुर के विधायक सुरेश राठौड़ की बेटी की शादी बुधवार 10 जनवरी को है। शादी का कार्ड जब लोगों के बीच पहुंचा तो यह देखकर सभी हैरान हो गए कि कार्ड पर राज्य की उत्तराखंड सरकार का लोगो लगा हुआ है।

 

यह मामला सुर्खियों में आने से बीजेपी विधायक सुरेश राठौड़ ने न्‍यूज एजेंसी एएनआई  से बातचीत में कहा, 'मैं एक गरीब परिवार की बेटी की शादी अपनी खुद की बेटी की तरह कर रहा था। यह लोगों को क्‍यों नहीं दिखता? मैं सरकार का हिस्‍सा हूं, इसलिए मैंने कार्ड पर लोगो छपवाया। यह कोई अपराध नहीं है। मैंने देखा है ऐसा कई लोगों ने किया है'।

 

सोशल मीडिया पर सवालों का अंबार

सोशल मीडिया पर कार्ड की तस्वीर आते ही लोगों ने इसे लेकर सवाल भी करने शुरू कर दिए। कई लोगों ने यह भी सवाल उठाया है कि क्या यह शादी सरकारी पैसे से हो रही है जो इसके साथ राज्य सरकार के लोगो को जोड़ा गया है।

 

वहीं, कई लोगों ने विधायक के इस कदम को नैतिक रूप से भी गलत ठहराते हुए कहा है कि उन्हें इस बात का ध्यान रखना चाहिए था क्योंकि इससे लोगों के बीच में गलत संदेश जा रहा है।

अब आप हिंदी आउटलुक अपने मोबाइल पर भी पढ़ सकते हैं। डाउनलोड करें आउटलुक हिंदी एप गूगल प्ले स्टोर या एपल स्टोर से
Advertisement
Advertisement
Advertisement
  Close Ad