कोरोना वायरस का एक नया वेरिएंट ओमिक्रोन से दुनिया जूझ ही रही है कि अब खबर एक और नया वेरिएंट मिलने की आ रही है। ओमिक्रोन के बाद वैज्ञानिकों ने एक नया वेरिएंट (वेरिएंट आईएचयू) का पता लगाया है। वैज्ञानिक मान रहे है कि ये वेरिएंट ज्यादा घातक हो सकता क्योंकि अभी तक ये 46 बार उत्परिवर्तित हो चुका है।
फिलहाल ओमिक्रोन को ज्यादा संक्रामक माना गया है लेकिन वैज्ञानिक मान रहे हैं 'वेरिएंट आईएचयू' मूल कोविड वायरस के तुलना में ज्यादा टिका प्रतिरोधी है। इस वेरिएंट को 'मेडिटेरेन इंफेक्शन फाउंडेशन' ने 10 तारीख को खोजा था।
न्यूज वेबसाइट डेली मेल के मुताबिक, वेरिएंट आईएचयू की खोज फ्रांस में हुई है। फ्रांस के मार्सिले शहर में इस वेरिएंट के 12 नए मामले सामने आए हैं। रिपोर्ट के मुताबिक, ये सभी मामले उन लोगों में ही पाए गए जो हाल ही में अफ्रीकी देश कैमरून से वापस लौटे थे।
वेरिएंट आईएचयू को B.1.640.2 भी कहा जा रहा है। खबरों की माने तो यह B.1.640 से अलग है, जो कि सितंबर में कांगो में मिला था। हालांकि अभी इस वेरिएंट पर शोध होना बाकी है।
वेरिएंट आईएचयू की खोज करने वाली टीम के प्रमुख प्रोफेसर फिलिप कोलसन के अनुसार, टेस्ट में पाया गया है कि यह E484K म्यूटेशन से बना है, जो इसे अधिक वैक्सीन प्रतिरोधी बनाता है।