नयी दिल्ली। आईपी यूनिवर्सिटी के कुलपति पद्मश्री प्रो. डा. महेश वर्मा को नेशनल कैडेट कोर (एनसीसी) ने कर्नल की मानद रैंक प्रदान की है। यूनिवर्सिटी एवं इससे जुड़े कालेजों में एनसीसी की शुरुआत एवं इसको बढ़ावा देने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाने के लिए यह रैंक प्रदान की गई है।
इस उपलब्धि पर प्रतिक्रिया देते हुए कुलपति ने कहा कि हर छात्र- छात्राओं को एनसीसी से जुड़ना चाहिए। इससे जुड़ने से अनुशासन एवं सामुदायिक सेवा की भावना जागृत होती है। ये दोनों गुण मानवीय विकास में अहम किरदार निभाते हैं। आईपी के कुलपति इससे पूर्व कई विशिष्ट उपाधियों से नवाज़े जा चुके हैं। पद्मश्री और बी॰ सी॰ राय अवार्ड भी इन्हें मिल चुका है।
यूनिवर्सिटी के द्वारका कैम्पस में मंगलवार को आयोजित एक विशेष कार्यक्रम में एनसीसी के दिल्ली निदेशालय के उपमहानिदेशक ब्रिगेडियर अतुल बामजई ने कर्नल की मानद रेंक कुलपति को प्रदान की। इस अवसर पर एनसीसी के दिल्ली निदेशालय के ग्रुप कैपटन के॰ डी॰ दीपक, कर्नल अब्दुल हमीद और इंद्रप्रस्थ विश्वविद्यालय के एनसीसी सेल के प्रमुख प्रो. वरूण जोशी भी उपस्थित थे। इस अवसर पर इस आशय के गज़ट अधिसूचना की प्रति और सेरेमोनियल छड़ी भी कुलपति को भेंट की गई। विश्वविद्यालय के एनसीसी कैडेटों द्वारा उन्हें गार्ड औफ आनर भी दिया गया।
उल्ल्लेखनीय है कि आईपी यूनिवर्सिटी के कुलपति का कार्यभार सम्भालते ही इन्होंने यूनिवर्सिटी एवं इससे जुड़े सौ से ज़्यादा कालेजों में एनसीसी की शुरुआत पर ज़ोर दिया और इस सेल के यूनिवर्सिटी एवं इससे जुड़े कालेजों में प्रसार में व्यक्तिगत दिलचस्पी दिखाई। यही वजह है कि आज बड़ी संख्या में यूनिवर्सिटी एवं इससे जुड़े कालेजों की छात्र- छात्राएँ एनसीसी सेल से सक्रिय रूप से जुड़े हुए हैं।