Advertisement

मुजफ्फरनगर दंगों के आरोपी भाजपा विधायक ने कहा, ‘हिंदुओं का देश है भारत’

विवादास्पद बयानों के लिए जाने जाने वाले भाजपा विधायक विक्रम सैनी ने दावा किया है कि भारत हिंदुओं का...
मुजफ्फरनगर दंगों के आरोपी भाजपा विधायक ने कहा, ‘हिंदुओं का देश है भारत’

विवादास्पद बयानों के लिए जाने जाने वाले भाजपा विधायक विक्रम सैनी ने दावा किया है कि भारत हिंदुओं का देश है क्योंकि इसे ‘हिंदुस्तान’ के नाम से जाना जाता है।

उत्तर प्रदेश के खतौली से विधायक सैनी ने सोमवार को यहां एक कार्यक्रम में यह बयान दिया। उन्होंने कहा कि कुछ ‘‘नालायक नेताओं’ ने कुछ मुसलमानों को भारत में रहने की अनुमति दे दी।’

सैनी ने दावा किया है कि विभाजन के समय, उनके (मुसलमानों के) रुक जाने के कारण हिंदू देश में समस्याओं का सामना कर रहे है। ‘‘यदि वे (मुसलमान) भारत में नहीं रुके होते तो करोड़ों की सम्पत्ति हिंदुओं की होती।’’ जब सैनी से उनके इस बयान पर टिप्पणी करने को कहा गया, तो उन्होंने उत्तर देने से इनकार करते हुए कहा कि वह व्यस्त हैं।

अपने बयान पर सफाई देते हुए उन्होंने दूसरा विवादित बयान दे डाला। उन्होंने कहा, 'मैंने ऐसा कुछ नहीं कहा। यहां जो मुसलमान रह रहे हैं वो मजे में हैं और उनको देशभक्ति का परिचय देना चाहिए।'

सैनी ने गोहत्या करने या गाय का अपमान करने वालों की हड्डियां तोड़ने की पिछले साल धमकी दी थी जिससे विवाद पैदा हो गया था। सैनी 2013 के मुजफ्फरनगर दंगा मामले में आरोपी हैं और उन्हें राष्ट्रीय सुरक्षा कानून के तहत हिरासत में रखा गया था।

अब आप हिंदी आउटलुक अपने मोबाइल पर भी पढ़ सकते हैं। डाउनलोड करें आउटलुक हिंदी एप गूगल प्ले स्टोर या एपल स्टोर से
  Close Ad