महिला और बाल विकास मंत्री मेनका गांधी ने देश में लगातार बढ़ रहे दुष़्कर्म के मामलों पर चिंता जताई है। उ़न्होंने कहा कि पॉक्सो कानून (प्रोटेक्शन ऑफ चिड्रन फ्रॉम सेक्सुअल ऑफेंसेस) में बलात्कार के लिए मृत्युदंड की सजा देने के संशोधन के बारे में सोच रहे हैं ताकि लोगों में डर पैदा हो और बच्चों के साथ कुछ भी गलत होने पर रोक लगाई जा सके।
उन्होंने कठुआ में आठ वर्षीय नाबालिग के साथ सामूहिक दुष्कर्म और हत्या तथा उन्नाव की घटना पर दुख जताया। मेनका गांधी ने कहा कि इस मामले में राज्य सरकार कार्रवाई करेगी। उन्होंने कहा कि कानून में बदलाव कर 12 वर्ष से कम उम्र के नाबालिग के बलात्कारियों को फांसी की सजा देने का प्रावधान शामिल करने पर विचार कर रहे हैं।
बता दें कि कठुआ जिले की मुस्लिम बकरवाल समुदाय की आठ वर्षीय नाबालिग का अपहरण 10 जनवरी को हो गया था। उसे एक सप्ताह तक जिले के एक गांव में बंधक बना कर बेहोशी हालत में रखा गया था। अपहरणकर्ताओं ने बार-बार उसके साथ दुष्कर्म किया था। बाद में उसकी मौत हो गयी। इस मामले में चारों तरफ निंदा हो रही है।