महाराष्ट्र में दूध उत्पादक किसानों और दूध संघों ने दूध की कीमतें बढ़ाने की मांग को लेकर आंदोलन शुरू किया है।
इस बीच आंदोलन की अगुआई कर रहे स्वाभिमानी शेतकरी संगठन के कार्यकर्ताओं ने पुणे में दूध की सप्लाई को रोक दिया है। वहीं, एक वीडियो सामने आया है, जिसमें महाराष्ट्र के मालेगांव में कुछ लोग दूध के एक ट्रक को आग लगा रहे हैं। हालांकि यह स्पष्ट नहीं है कि ये लोग किसान ही हैं।
#WATCH: Workers of Swabhimani Shetkari Sangathna set ablaze a truck of Rajhans Milk Shop in Washim's Malegaon. Driver later escaped the fire without any injuries. The organisation is demanding price hike for milk farmers. #Maharashtra pic.twitter.com/LOSyim9oLj
— ANI (@ANI) July 16, 2018
क्या हैं मांगें?
कीमत में पांच रुपये की वृद्धि और दूध से बनने वाले पाउडर को अनुदान की अपनी मांग पूरी कराने के लिए आंदोलनकारी और दूध संघ मुंबई में दूध आपूर्ति ठप करने की कोशिश कर रहे हैं।
इससे पहले लोकसभा सांसद राजू शेट्टी ने कहा था, ‘किसान डेयरी में 17 रुपये प्रति लीटर दूध बेचते हैं। इसके प्रसंस्करण के बाद डेयरी इसे पाउच में पैक करते हैं और 42 रुपये प्रति लीटर न्यूनतम दर से बेचते हैं। कमाई में इस अंतर का लाभ किसान को नहीं मिलता है।’
स्वाभिमानी शेतकरी संगठन के प्रमुख शेट्टी ने कहा कि दूध की खरीद पर प्रति लीटर पांच रुपये की तत्काल वृद्धि की जाए। वहीं अखिल भारतीय किसान सभा के अजीत नवाले ने बताया कि अगर राज्य सरकार ऊंची कीमतों पर दूध खरीदने में असफल रहता या डेयरी किसानों को विशेष सब्सिडी नहीं देते हैं तो यह आंदोलन और तेज होगा।
#Maharashtra: Workers of Swabhimani Shetkari Sangathna, a farmers' organisation, stopped vehicles near Pune early morning today, and prevented milk from being supplied to nearby cities. The organisation is demanding price hike for milk farmers. pic.twitter.com/z2a1D6YwMX
— ANI (@ANI) July 16, 2018