Advertisement

पुलवामा क्षेत्र में एलओसी के पास आइईडी विस्फोट, एक सैनिक शहीद, दो अन्य घायल

जम्मू कश्मीर में नियंत्रण रेखा के निकट अखनूर सेक्टर के पुलवामा क्षेत्र में आइईडी विस्फोट में एक सैनिक...
पुलवामा क्षेत्र में एलओसी के पास आइईडी विस्फोट, एक सैनिक शहीद, दो अन्य घायल

जम्मू कश्मीर में नियंत्रण रेखा के निकट अखनूर सेक्टर के पुलवामा क्षेत्र में आइईडी विस्फोट में एक सैनिक शहीद हो गया। यह सैनिक आगरा के निकट एक गांव का रहने वाला है। विस्फोट में दो अन्य लोग भी घायल हो गए हैं। यह जानकारी सेना के प्रवक्ता ने दी है।

आगरा के गांव का रहने वाला था सैनिक

प्रवक्ता के अनुसार यह विस्फोट तब हुआ जब सेना की टीम रुटीन गश्त के लिए जा रही थी। यह घटना पुलवामा क्षेत्र में हुआ है। अधिकारियों ने मारे गए सैनिक की पहचान हवलदार संतोष कुमार के रूप में की है। संतोष कुमार उत्तर प्रदेश में आगरा जिले के पुरा भदौरिया गांव का निवासी है। दोनों घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

सीमा पार से विस्फोट किया गयाः अधिकारी

अधिकारियों ने बताया कि यह विस्फोट भारतीय सीमा में बॉर्डर की फेंसिंग के नजदीक हुई। माना जाता है कि आइईडी सीमा पार से लगाया गया था। जब कुछ सैनिक अग्रिम चौकी की ओर जा रहे थे, उसी समय इसमें विस्फोट कर दिया गया। घायलों में से एक व्यक्ति की हालत गंभीर बनी हुई है।

अब आप हिंदी आउटलुक अपने मोबाइल पर भी पढ़ सकते हैं। डाउनलोड करें आउटलुक हिंदी एप गूगल प्ले स्टोर या एपल स्टोर से
Advertisement
Advertisement
Advertisement
  Close Ad