देश में कोरोना वायरस संक्रमण के नए मामले भले ही कम होते नजर आ रहे हैं, लेकिन दैनिक मौतों की तादाद ने चिंताएं बढ़ा दी है। भारत में पिछले 24 घंटों में कोरोना वायरस के 14,313 नए मामले आए, 13,543 रिकवरी हुईं और 549 लोगों की कोरोना से मौत हुई।इन मामलों में केरल में कल आए कोरोना वायरस के 7,722 मामले और 86 मौतें भी शामिल हैं।
भारतीय चिकित्सा अनुसंधान परिषद (आईसीएमआर) ने बताया कि भारत में कल कोरोना वायरस के लिए 11,76,850 सैंपल टेस्ट किए गए, कल तक कुल 60,70,62,619 सैंपल टेस्ट किए जा चुके हैं।
लगातार 36 दिनों से नए कोरोना वायरस संक्रमणों में दैनिक वृद्धि 30,000 से नीचे रही है और लगातार 125 दिनों से 50,000 से कम दैनिक नए मामले सामने आए हैं।
स्वास्थ्य मंत्रालय ने कहा कि सक्रिय मामलों में कुल संक्रमणों का 0.47 प्रतिशत शामिल है, जो मार्च 2020 के बाद सबसे कम है, जबकि राष्ट्रीय कोरोना रिकवरी दर 98.19 प्रतिशत दर्ज की गई है।
दैनिक सकारात्मकता दर 1.22 प्रतिशत दर्ज की गई थी। जो पिछले 26 दिनों से यह 2 फीसदी से भी कम है।
आंकड़ों में कोरोना
कुल मामले: 3,42,60,470
सक्रिय मामले: 1,61,555
कुल रिकवरी: 3,36,41,175
कुल मौतें: 4,57,740
कुल वैक्सीनेशन: 1,05,43,13,977