Advertisement

कोरोना: 24 घंटे में 2 लाख 8 हजार नए मामले , लेकिन मौंतो का सिलिसिल नहीं थमा, मई में 13 दिन मौत का आंकड़ा 4 हजार के पार

देश में पिछले कुछ दिनों से कोरोना के नए आंकड़ों में लगातार गिरावट दर्ज की जा रही है। मंगलवार को यहां 2...
कोरोना:  24 घंटे में 2 लाख 8 हजार नए मामले , लेकिन मौंतो का सिलिसिल नहीं थमा, मई में 13 दिन मौत का आंकड़ा 4 हजार के पार

देश में पिछले कुछ दिनों से कोरोना के नए आंकड़ों में लगातार गिरावट दर्ज की जा रही है। मंगलवार को यहां 2 लाख 8 हजार 714 लोग कोरोना पॉजिटिव पाए गए। अच्छी खबर यह है कि पिछले 24 घंटों में 2 लाख 95 हजार 85 मरीज कोरोना से ठीक हुए।

एक ओर जहां नए मामलों में कमी देखी जा रही है वहीं दूसरी ओर मौतों का आंकड़ा चिंता जनक है। पिछले 24 घंटों में 4,159 लोगों की कोविड-19 संक्रमण की वजह से मौत हो गई। इस महीने बीते 25 दिनों में 13 दिन मौतों के आंकड़े चार हजार के पार चल रहे हैं।

भारतीय चिकित्सा अनुसंधान परिषद के अनुसार भारत में कल कोरोना वायरस के लिए 22,17,320 सैंपल टेस्ट किए गए, कल तक कुल 33,48,11,496 सैंपल टेस्ट किए जा चुके हैं। 

-राज्यों के आंकड़ें

पश्चिम बंगाल में पिछले 24 घंटे में कोरोना के 17,005 नए मामले सामने आए हैं। इस दौरान 19,057 लोग डिस्चार्ज हुए और 157 लोगों की मृत्यु दर्ज़ की गई।

महाराष्ट में पिछले 24 घंटे में कोविड-19 के 24,136 नए मामले सामने आए हैं। इस दौरान 36,176 लोग डिस्चार्ज हुए और 601 लोगों की मृत्यु दर्ज़ की गई।

कर्नाटक में पिछले 24 घंटे में कोरोना के 22,758 नए मामले सामने आए हैं। इस दौरान 38,224 लोग डिस्चार्ज हुए और 588 लोगों की मृत्यु दर्ज़ की गई।

केरल में पिछले 24 घंटे में कोरोना के 29,803 नए मामले सामने आए हैं। इस दौरान 33,397 लोग डिस्चार्ज हुए और 177 लोगों की मृत्यु दर्ज़ की गई।

पुडुचेरी में पिछले 24 घंटे में कोविड-19 के 1,237 नए मामले सामने आए हैं। इस दौरान 1,571 लोग डिस्चार्ज हुए और 26 लोगों की मृत्यु दर्ज़ की गई।

पंजाब में पिछले 24 घंटे में कोविड-19 के 4,798 नए मामले सामने आए हैं। इस दौरान 6,451 लोग डिस्चार्ज हुए और 176 लोगों की मृत्यु दर्ज़ की गई है।

असम में पिछले 24 घंटे में 5,767 नए मामले सामने आए हैं। इस दौरान 4,783 लोग डिस्चार्ज हुए और 92 लोगों की मृत्यु दर्ज़ की गई।

राजस्थान में पिछले 24 घंटे में 3,404 नए मामले सामने आए हैं। इस दौरान 15,635 लोग डिस्चार्ज हुए और 105 लोगों की मृत्यु दर्ज़ की गई।

छत्तीसगढ़ में पिछले 24 घंटे में कोरोना के 3,506 नए मामले सामने आए हैं। इस दौरान 7,443 लोग डिस्चार्ज हुए और 77 लोगों की मृत्यु दर्ज़ की गई।

गुजरात में पिछले 24 घंटे में कोरोना के 3,255 नए मामले सामने आए हैं। इस दौरान 9,676 लोग डिस्चार्ज हुए और 44 लोगों की मृत्यु दर्ज़ की गई।

मध्य प्रदेश में पिछले 24 घंटे में कोरोना के 2,422 नए मामले सामने आए हैं। इस दौरान 7,373 लोग डिस्चार्ज हुए और 68 लोगों की मृत्यु दर्ज़ की गई।

उत्तर प्रदेश में पिछले 24 घंटे में कोविड-19 के 3,957 नए मामले सामने आए हैं। इस दौरान 10,441 लोग डिस्चार्ज हुए और 163 लोगों की मृत्यु दर्ज़ की गई।

तमिलनाडु में पिछले 24 घंटे में 34,285 नए मामले सामने आए हैं। इस दौरान 28,745 लोग डिस्चार्ज हुए और 468 लोगों की मृत्यु दर्ज़ की गई।

गोवा में पिछले 24 घंटे में कोविड-19 के 1,549 नए मामले सामने आए हैं। इस दौरान 2,082 लोग डिस्चार्ज हुए और 39 लोगों की मृत्यु दर्ज़ की गई।

 

अब आप हिंदी आउटलुक अपने मोबाइल पर भी पढ़ सकते हैं। डाउनलोड करें आउटलुक हिंदी एप गूगल प्ले स्टोर या एपल स्टोर से
Advertisement
Advertisement
Advertisement
  Close Ad