देश में कोरोना वायरस के हर रोज लाखों की संख्या में नए मामले सामने आ रहे हैं। पिछले 24 घंटों में कोविड-19 के 2 लाख 9 हजार 918 नए मामले आए, 2 लाख 62 हजार 628 रिकवरी हुईं और 959 लोगों की कोरोना से मौत हुई।
भारत में कोरोना के मामलों में लगातार कमी दर्ज की जा रही है। सोमवार को 2.09 लाख केस सामने आए। इससे पहले रविवार को 2 लाख 34 हजार नए मामले दर्ज किए गए थे, लेकिन चिंता की बात यह है कि लगभग तीसरे दिन मौत के आंकड़ों में बढ़ोतरी हुई है। देश में रविवार 893 और शनिवार 871 मरीजों ने अपनी जान गंवा दी।
वहीं सबसे अधिक संक्रमित राज्यों की बात की जाए तो, केरल में सबसे ज्यादा 51,570 केस मिले। इसके बाद कर्नाटक में 28,264, महाराष्ट्र में 22,444, तमिलनाडु में 22,238, आंध्र प्रदेश में 10,310 केस सामने आए।
भारतीय चिकित्सा अनुसंधान परिषद (आईसीएमआर) ने बताया कि भारत में कल कोरोना वायरस के लिए 13 लाख 31 हजार 198 सैंपल टेस्ट किए गए, कल तक कुल 72 करोड़ 89 लाख 97 हजार 813 सैंपल टेस्ट किए जा चुके हैं।
कोरोना के कुल आंकड़े
कुल मामले: 4,13,02,440
सक्रिय मामले: 18,31,268
कुल रिकवरी: 3,89,76,122
कुल मौतें: 4,95,050
कुल वैक्सीनेशन: 1,66,03,96,227