Advertisement

देश में कोरोना से मौत के डरावने आंकड़े, बीते दिन 2,34,281 नए केस, 893 ने गंवाई जान

देश में कोविड-19 के नए मामलों में लगातार बढ़ोतरी जारी है। पिछले 24 घंटों में कोरोना वायरस के 2 लाख 34 हजार 281...
देश में कोरोना से मौत के डरावने आंकड़े, बीते दिन 2,34,281 नए केस, 893 ने गंवाई जान

देश में कोविड-19 के नए मामलों में लगातार बढ़ोतरी जारी है। पिछले 24 घंटों में कोरोना वायरस के 2 लाख 34 हजार 281 नए मामले आए, 3 लाख 52 हजार 784 रिकवरी हुईं और 893 लोगों की कोरोना से मौत हुई। इसके बाद दैनिक पॉजिटिविटी रेट 14.50% पहुंच गया है।

सबसे ज्यादा केस इन पांच राज्यों में सामने आ रहे हैं। इनमें केरल से सबसे अधिक 50,812 मामले हैं। इसके बाद कर्नाटक में 33,337, महाराष्ट्र में 27,971, तमिलनाडु में 24,418 और गुजरात में 11,794 केस आए हैं। 63.31 प्रतिशत केस नए मामले इन पांच राज्यों से मिले हैं।

भारतीय चिकित्सा अनुसंधान परिषद (आईसीएमआर) ने बताया कि भारत में कल कोरोना वायरस के लिए 16 लाख 15 हजार 993 सैंपल टेस्ट किए गए, कल तक कुल 72 करोड़ 73 लाख 90 हजार 698 सैंपल टेस्ट किए जा चुके हैं। सभी वयस्कों में से 75% ने वैक्सीन की दोनों डोज़ लगवा ली हैं।

कुल मामले: 4,10,92,522
सक्रिय मामले: 18,84,937
कुल रिकवरी: 3,87,13,494
कुल मौतें: 4,94,091
कुल वैक्सीनेशन: 1,65,70,60,692

अब आप हिंदी आउटलुक अपने मोबाइल पर भी पढ़ सकते हैं। डाउनलोड करें आउटलुक हिंदी एप गूगल प्ले स्टोर या एपल स्टोर से
Advertisement
Advertisement
Advertisement
  Close Ad